तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू का जिले में दुर्ग संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ ने किया जोशीला स्वागत

तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू का जिले में दुर्ग संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ ने किया जोशीला स्वागत


तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू का जिले में दुर्ग संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ ने किया जोशीला स्वागत

भिलाई। साहू समाज के गौरव और तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू आज पद्भार ग्रहण करने के बाद पहली बार दुर्ग संभाग के दौरे पर निकले। बोर्ड अध्यक्ष संदीप का साहू समाज के युवाओं ने जोशीला स्वागत किया। दुर्ग संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आनंद साहू और प्रदेश महासचिव प्रेमकिशन साहू ने बताया सेक्टर-7 से बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू के स्वागत के लिए युवाओं ने बाइक रैली निकाली। सुपेला, नेहरू नगर चौक के बाद कचहरी चौक दुर्ग में जोशीला स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार देखकर संदीप साहू गदगद हो गए। संभाग अध्यक्ष आनंद साहू और प्रेमकिशन साहू ने समाज में युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। वहीं नए साथियों से परिचय कराया। संदीप ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, समाज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ना है। सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश सभी स्वजातिय बंधुओं को करना है। संदीप ने कहा कि, आने वाले समय में वृहद स्तर पर समाज का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी साहू समाज के युवाओं को दी जाएगी। संदीप दुर्ग के बाद राजनांदगांव जिले के दौरे पर निकले। स्वागत करने वालों में दुर्ग संभाग के महासचिव लीलाधर साहू, रायपुर संभाग से प्यारेलाल साहू, सनीर साहू, सूरज साहू, समीर साहू, लोकेश साहू, लीकेश साहू, देवा साहू, दुर्गेश साहू, योगेश साहू, राजेश साहू, विकास हिरवानी, विमल साहू, राजेश हिरवानी, टुमन साहू, विक्रमादित्य साहू, सुभाष साहू, अजीत साहू, राजनांदगांव से डीकेश साहू, दीनू साहू, राहुल साहू, छत्रपाल साहू, याेगेंद्र, मणिकांत, छितेंद्र, कृतेश साहू, दीपक साहू, हितेश, अंगेश्वर, सुरेश, निखिल, संजू, पंकज और चंद्रभान साहू समेत युवा प्रकोष्ठ के सैकड़ों युवा मौजूद रहे।