डेरा बस्ती सुपेला में 1 सप्ताह पूर्व लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ा सुपेला पुलिस ने, मोबाइल एवं नगदी रकम जप्त

<em>डेरा बस्ती सुपेला में 1 सप्ताह पूर्व लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ा सुपेला पुलिस ने, मोबाइल एवं नगदी रकम जप्त</em>


भिलाई नगर 16 जुलाई । लूट के मामले में सुपेला पुलिस ने किया एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। डेरा बस्ती सुपेला के पास आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी से लूटा गया मोबाइल एवं नकदी रकम जप्त की गई है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ताज सईद निवासी अयप्पा नगर सुपेला द्वारा 10 जुलाई को शादी कार्यक्रम से रात्रि 11ः00 बजे करीबन अपने सायकल से घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह डेरा बस्ती के पास पहुंचा एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के सायकल को ढकेलकर गिरा दिया था । जिससे प्रार्थी चोट ग्रसित भी हो गया था और प्रार्थी का मोबाईल एवं नगदी रकम को लूट कर भाग गया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुपेला पुलिस द्वारा संदेही के हुलिया के आधार पर पता तलाश में लग गई। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि डेरा मोहल्ले का रहने वाला पिन्टू नेताम ने घटना कारित किया है। पिन्टू नेताम को घेराबंदी कर सुपेला से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर पहले तो वह न नुकुर कर गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस के पुछताछ पर वह ज्यादा देर टिक नहीं पाया और अपना जुर्म स्वीकार करते हुए प्रार्थी से लूटे गए मोबाईल व नगदी रकम बरामद कराया। आरोपी को आज विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि कुमार, सुरेन्द्र पटेल, सूर्यप्रताप सिंह, श्याम जी मिश्रा, का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक:- 558/2023*
धारा:- 356, 379, 394 भादवि*
जप्ती:- मोबाईल एवं नगदी कुल कीमती 10,000 रूपये।गिरफ्तार आरोपी:- पिन्टू नेताम पिता राजधानी नेताम उम्र 21 साल निवासी आरक्षी नगर डेरा बस्ती फरीद नगर सुपेला।