महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी राशि एवं दस्तावेज बाहरी व्यक्ति ना सौपे, विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर के पांच परीक्षा परिणाम जारी

महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी राशि एवं दस्तावेज बाहरी व्यक्ति ना सौपे, विश्वविद्यालय  द्वारा स्नातकोत्तर के पांच परीक्षा परिणाम जारी


महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी राशि एवं दस्तावेज बाहरी व्यक्ति ना सौपे, विश्वविद्यालय  द्वारा स्नातकोत्तर के पांच परीक्षा परिणाम जारी

दुर्ग 29 जुलाई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा सेमेस्टर परीक्षा मई जून 2022 के पांच स्नातकोत्तर कक्षाओं के परिणाम जारी कर दिये गये है। इन्हें मिलाकर कुल 52 में से 33 सेमेस्टर परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। आज घोषित परीक्षा परिणामों में से एमएससी भौतिक शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी प्राणी शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर, में शत् प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहें। एमएससी रसायन शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर 99 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। एमए इतिहास द्वितीय सेमेस्टर में 97 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। एमएससी प्राणी शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर में परीक्षा में प्रविष्ठ 244 विद्यार्थियों में से 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि इसी प्रकार बीए भाग तृतीय के परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 30357 जिनमें उत्तीर्ण परीक्षार्थी 29186 जिनका परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में एमएससी वनस्पति शास्त्र द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम शत् प्रतिशत रहा। एमए भूगोल द्वितीय सेमेस्टर में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 279 थीं इनमें 99 प्रतिशत विद्यार्थी तथा एमए इतिहास चतुर्थ सेमेस्टर में 92 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। डाॅ. पटेल के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं के मात्र 02 परीक्षा परीक्षा परिणाम जारी होना शेष है जिन्हें शीघ्र जारी कर दिया जायेगा।

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक स्तर की प्रथम वर्ष कक्षा में प्रवेश हेतु प्रावीण्य सूची विभिन्न महाविद्यालयों में 01अगस्त की शाम तक जारी कर दी जायेगी। उसके पश्चात् विद्यार्थी सूची के अनुसार तथा शासन के नियमानुसार रवीश ले सकेंगे। प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों को अपनी मूल अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, एनसीसी, एनएसएस अथवा खेलकूद में प्राविण्यता संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित महाविद्यालय में प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। दस्तावेजों के परीक्षण एवं अनुमोदन के पश्चात् विद्यार्थी  को महाविद्यालय के फीस कांउटर में निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। प्रवेश संबंधी किसी भी शंका समाधान के लिए विद्यार्थी संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य अथवा प्राध्यापकों से ही संपर्क करें। किसी भी बाहरी व्यक्ति को किसी भी कार्य के लिए कोई भी राशि अथवा दस्तावेज जमा न करें। ऐसा करने पर संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थी की होगी।