सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्रों ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर सांख्यिकी क्विज़ प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार

सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्रों ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर सांख्यिकी क्विज़ प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार


सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्रों ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर सांख्यिकी क्विज़ प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार

भिलाई नगर 6 जुलाई । राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय फील्ड प्रक्रिया डिवीजन,  रायपुर द्वारा सांख्यिकीय मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर क्विज़ प्रतियोगिता अन्वेषा 2022 का आयोजन नवीन सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित किया गया| राष्ट्रीय स्तर की इस क्विज़ प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सेंट थॉमस महाविद्यालय के  वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग दो विद्यार्थियों नितेश श्रीवास्तव एम. कॉम. एवं कोमल कारिया बी. कॉम. ने प्रथम स्थान अर्जित करते हुए 5000 रूपये नगद पुरस्कार प्राप्त किया|

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों के टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ और अंत में सेंट थॉमस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुनीता क्षत्रिय, महेंद्र इखार एवं विजेताओं को अपनी शुभकामनायें दी| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने विजेताओं को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की शुभकामनायें दी| महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ. जोसेफ मार डायनोशियस ने भी दोनों विजेताओं को अपना आशीर्वाद दिया| महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर दोनों विजेताओं को अपनी शुभकामनायें दी|