पेटेंट और कॉपीराइट के लिए आवेदन दाखिले करने की प्रक्रिया को जाना विद्यार्थियों ने सेंट थॉमस कॉलेज में बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस मनाया गया
भिलाई नगर, 01 मई । सेंट थॉमस महाविद्यालय रुआबांदा भिलाई के अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग एवं एम.ओ.यू पार्टनर होली क्रॉस महिला महाविद्यालय अंबिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षाविदों में बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पारुल सिंहा सहायक अध्यापक एमिटी लॉ स्कूल एमिटी विश्वविद्यालय रायपुर थे।
इस अवसर पर सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीज एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.जी रोइमोन ने कार्यक्रम का सराहना की, होली क्रॉस महिला महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ शांता जोसेफ, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना गुहा एवं दोनों महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सर्वप्रथम अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अपर्णा घोष ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ. पारूल सिंहा ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर दैनिक जीवन से संबंधित उदाहरण देकर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया और अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने पेटेंट योग्यता, गैर-पेटेंट योग्यता मामले और पेटेंट देने के चरणों पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने पेटेंट और कॉपीराइट के लिए आवेदन दाखिले करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिक्षाविदों के क्षेत्र में अनुसंधान प्रकाशन में बौद्धिक संपदा अधिकारों का महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया। पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क इन सबकी फाइलिंग प्रोसीजर, एप्लीकेशन फॉर्म, स्रोत एवं विभिन्न वेबसाइट की पूर्ण जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. किरण दास ने किया। अन्य संकाय सदस्य सुश्री अपर्णा दत्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एम.ए अर्थशास्त्र (चतुर्थ सेमेस्टर) के छात्र अजो थॉमस द्वारा किया गया। दोनों महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्राध्यापको ने उत्साह के साथ भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।