संयंत्र के भीतर स्टील मेल्टिंग शॉप 3 से 2 टन बहुमूल्य धातु फेरो नियोबियम की चोरी, 45 लाख के धातु को स्टोर का ताला तोड़कर ले भागे चोर

संयंत्र के भीतर स्टील मेल्टिंग शॉप 3 से 2 टन बहुमूल्य धातु फेरो नियोबियम की चोरी, 45 लाख के धातु को स्टोर का ताला तोड़कर ले भागे चोर


संयंत्र के भीतर स्टील मेल्टिंग शॉप 3 से 2 टन बहुमूल्य धातु फेरो नियोबियम की चोरी, 45 लाख के धातु को स्टोर का ताला तोड़कर ले भागे चोर

भिलाई नगर 13 अगस्त । भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के स्टोर में रखा 2 टन फेरो नियोबियम धातु को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया । जिसकी कीमत 45 लाख रुपए बताई गई है। घटना आज सुबह 3:00 से 4:00 बजे के मध्य की बताई जा रही है। यह अत्यधिक बहुमूल्य धातु है। जिसका इस्तेमाल लोहे को स्टील बनाने के लिए किया जाता है।

संयंत्र प्रबंधन सूत्रों के मुताबिक स्टील मेल्टिंग शॉप 3:00 के बॉयलर ऑपरेटिंग एरिया में रखा गया 2 टन फेरो नियोबियम आज सुबह 3:00 से 4:00 बजे के मध्य चोरी हो गया है। संयंत्र सूत्रों के मुताबिक कल रात को सीआईएसएफ के जवान 2:30 बजे देख कर गए थे। स्टोर का ताला लगा हुआ था। परंतु बाद में ताला टूटा हुआ पाया गया और स्टोर के अंदर रखा गया 2 टन फेरो नियोबियम नहीं था। जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई गई है। इस धातु का इस्तेमाल लोहे को स्टील बनाने के लिए किया जाता है। यह धातु बहुमूल्य श्रेणी में आती है इसके पूर्व भी स्टील मेल्टिंग शॉप 2 से भी चोरी हुआ था ।परंतु झाड़ियों में मिल गया था। संयंत्र प्रबंधन की ओर से घटना की रिपोर्ट भट्टी थाने में दर्ज कराई गई है। भट्टी थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि फिलहाल वे घटनास्थल जा रहे हैं अवलोकन के पश्चात ही जानकारी दे पाएंगे।