तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर झुग्गियों में घूसा, 2 बच्चों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत
अमरेली, 9 अगस्त। गुजरात के अमरेली में देर रात एक भीषण हादसा हो गया। जहां एक बेकाबू ट्रक झुग्गियों में घुस गया। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हादसा देर रात अमरेली के सावरकुंडला में हुआ। यहां सड़क किनारे झुग्गियां बनी हुई है। इन्हीं झुग्गियों में एक बेकाबू ट्रक जाकर घुस गया। इससे झुग्गियों में सो रहे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 5 पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। सभी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक अमरेली से महुआ की ओर जा रहा था। तभी सावरकुंडला के पास ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसा। इस हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें सावरकुंडला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुजरात में ट्रक-डंपरों से ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं। इसी साल जनवरी में सूरत में एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।