ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक

ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक


ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक

दुर्ग 22 जुलाई । छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के ग्राम पंचायतों में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारत सरकार पंचायत राज मंत्रालय द्वारा मेरी पंचायत मेरा अधिकार देश जन सेवाएं द्वारा अभियान अंतर्गत पंचायत से संबंधित नागरिक घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। अभियान में तैयार घोषणा पत्र को ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। इस संबंध में किए जाने वाली गतिविधियों एवं समय सारिणी संचालनालय पंचायत द्वारा जारी किया गया है। 

भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि में निवासरत व्यक्तियों को भूमिस्वामी हक प्रदान किए जाने हेतु स्वामित्व योजना प्रारंभ की गई है। योजनांतर्गत सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा ड्रोन के माध्यम से आबादी भूमि के सर्वे का कार्य भूमिस्वामी को अधिकार अभिलेख प्रदाय किए जाने की योजना है। 

*स्वामित्व योजना में ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायतों को होनेे वाले लाभ-* योजना अंतर्गत ग्रामीण संपत्तियों का अघिकार अभिलेख बनाया जाएगा। प्रत्येक संपत्ति धारक को उसके संपत्ति का स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। इससे संपत्तियों पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा। संपत्तियों के परिवारिक विभाजन, संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया आसान होगी। साथ ही परिवारिक संपत्ति के विवाद में कमी होगी। संपत्ति शुल्क के रूप में पंचायत को स्थानीय आय का साधन प्राप्त होगा। पंचायत स्तर पर ग्राम विकास की योजना बनाने में सुविधा होगी। शासकीय एवं सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा एवं रख-रखाव आसान होगा। संपत्ति के नामांतरण एवं बटवारा का प्रत्यक्ष अधिकार होगा।