बृहस्पत पर बोले सिंहदेव-जनप्रतिनिधि का ऐसा व्यवहार ठीक नहीं, सच सामने लाने के लिये ऑडियो की फोरेंसिक जांच हो जानी चाहिए

बृहस्पत पर बोले सिंहदेव-जनप्रतिनिधि का ऐसा व्यवहार ठीक नहीं, सच सामने लाने के लिये ऑडियो की फोरेंसिक जांच हो जानी चाहिए


बृहस्पत पर बोले सिंहदेव-जनप्रतिनिधि का ऐसा व्यवहार ठीक नहीं, सच सामने लाने के लिये ऑडियो की फोरेंसिक जांच हो जानी चाहिए

बिलासपुर, 20 अगस्त। दिल्ली से अम्बिकापुर जा रहे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के चार्टर विमान की दरिमा हवाई पट्टी में बारिश के कारण पानी भर जाने के चलते कल शाम बिलासा एयरपोर्ट में लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों से बात की।

रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की कथित आवाज वाली वायरल ऑडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एक  निर्वाचित जनप्रतिनिधि का ऐसा व्यवहार अनुचित है। अधिकारी सही बोल रहे हैं या विधायक स्थिति स्पष्ट करने के लिए ऑडियो क्लिप की फोरेंसिक जांच करा लेनी चाहिए।

अपने बार-बार दिल्ली जाने पर लगाई जाने वाली अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं जब भी निकलता हूं चर्चा तो दिल्ली की ही हो जाती है। भोपाल की यात्रा भी दिल्ली में दर्ज हो जाती है। त्रिपुरा का प्रभारी होने के नाते मुझे दिल्ली जाना पड़ा था।  इस बार वे अवश्य राहुल गांधी से मिलने के लिए वहां रुके थे। उन्होंने प्रदेश प्रभारी पुनिया के माध्यम से मिलने का समय मांगा था। 16 अगस्त को मुलाकात की संभावना थी लेकिन इस दिन उनका केरल दौरे का कार्यक्रम बन गया।

ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री फार्मूले पर किए गए सवाल पर उन्होंने फिर कहा कि हाईकमान पर यह निर्भर करता है। विधायक दल से सलाह ली जाती है, पर अंतिम निर्णय उसी का होता है। कुछ देर रुकने के बाद सड़क मार्ग से सिंहदेव अम्बिकापुर रवाना हुए।