प्रगति क्लब मुक्ति धाम रामनगर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 9 से 15 दिसम्बर तक, कथावाचक भगवताचार्य राजीव नयन व संजीव नयन महाराज

<em>प्रगति क्लब मुक्ति धाम रामनगर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 9 से 15 दिसम्बर तक, कथावाचक भगवताचार्य राजीव नयन व संजीव नयन महाराज</em>


भिलाई नगर 10 दिसंबर । महिला भागवत आयोजन समिति रामनगर द्वारा प्रगति क्लब मुक्ति धाम रामनगर में 9 से 15 दिसम्बर तक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है । भागवताचार्य राजीव नयन जी महाराज और संजीव नयन जी महाराज का सुमधुर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।


श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ 9 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से प्रगति क्लब के महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकल कर किया गया। कलश यात्रा रामनगर मुक्ति धाम, शीतल मंदिर, रामजानकी मंदिर रामनगर मुक्तिधाम मार्ग से होते हुए प्रवचन स्थल पर पहुच कर समाप्त हुई तपश्चात श्रीमद भागवत कथा का प्रारंभ हुई। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई । कार्यक्रम के।आयोजन कर्ता नंदकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि रामनगर प्रगति क्लब में हर वर्ष ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष वृंदा वन के तीन भाइयों के द्वारा श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में समस्त महिला भागवत आयोजन समिति की विनेश्वरी चन्द्राकर, सरस्वती कश्यप, गीता शर्मा, तारणी देशमुख, अन्य महिलाओ द्वारा आयोजन में सहयोग दे रही है ।