केएल इंजीनियरिंग औद्योगिक क्षेत्र भिलाई से ढाई लाख का कबाड़ जप्त, आरोपी कबाड़ी गिरफ्तार
भिलाई नगर 1 अगस्त । के.एल. इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई से अवैध रूप से रखे कबाड़ को जप्त किया गया। जप्त कबाड़ की कीमत ढाई लाख रुपए बताई गई है जामुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।
थाना जामुल के पेट्रोलिंग पार्टी को कल पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई स्थित के.एल. इंजीनियरिंग में अवैध रूप से कबाड़ छुपा कर रखा है। थाना जामुल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेरा बंदी का संदेही प्रेम लाल साहू को पकडा गया । जिनसे पूछताछ पर लोहे का स्क्रैप के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया।
आरोपी के कब्जे से कबाड़ सामान लोहा एवं ट्रक डम्फर बाडी गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, कार पाईप आदि सामाग्री कीमती 2,53,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा कमांक 09/2021 धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया है।