भिलाई नगर 1 मई । नेवई पुलिस द्वारा सटटा खिलाते गिरफ्तार 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है सटोरियों के कब्जे से 02 नग मोबाईल एवं सटटा पर्ची तथा नगदी रकम 7380 नागद जप्त किया गया है।
अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि ऑन लाईन एवं आफ लाईन सटटा अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों पर निगाह रखी जा रही थी कि 30 अप्रैल को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा दुर्गा मंदिर के पास एवं गोर्वधन चौक नेवई के पास अवैध लाभ कमाने की नियत से सटटा पर्ची के माध्यम से सटटा खिला रहे है। आरोपी लक्ष्मण सिंह पिता वीर सिंह ढीमर उम्र 40 साल साकिन गोवर्धन चौक नेवई से जप्ती 18 नग सटटा पटटी , नगदी रकम 3870 रू एक डाटपेन 4 दो नग Vivo मोबाईल एवं आरोपी गौतम पाल पिता स्व सुशील पाल उम्र 51 साल साकिन एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा थाना नेवई से 06 नग सटटा पटटी नगदी रकम 3510 रू एक डाटपेन, जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियो का कृत्यु धारा 06 छ0ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने दोनो के विरूध्द पृथक पुथक अपराध क्रमांक 138/2024 धारा 06 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं अपराध क्रमांक 139/2024 धारा 06 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबध्द कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि सुरेन्द्र तारम प्रआर 1221 सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, का विशेष योगदान रहा है।
दुर्गा मंदिर के पास बैठकर लिख रहे थे सट्टा पट्टी, नेवई पुलिस ने पकड़ा, दो नग मोबाइल व 7 हजार रुपए नगद जप्त