सेल प्रबंधन कर्मचारियों के लिए पेंशन का अंशदान राशि 1430 करोड़ एनपीएस में करेगी जमा, पेंशन ट्रस्ट की बैठक में हुआ निर्णय

सेल प्रबंधन कर्मचारियों के लिए पेंशन का अंशदान राशि 1430 करोड़ एनपीएस में करेगी जमा, पेंशन ट्रस्ट की बैठक में हुआ निर्णय


सेल प्रबंधन कर्मचारियों के लिए पेंशन का अंशदान राशि 1430 करोड़ एनपीएस में करेगी जमा, पेंशन ट्रस्ट की बैठक में हुआ निर्णय 

भिलाई नगर 15 सितंबर। पूर्व निर्धारित सैल पेंशन ट्रस्ट की बैठक आज संपन्न हुई  । सेल पेंशन में प्रबंधन के अंशदान को अनिवार्यतः एनपीएस में भेजे जाने से उत्पन्न होने वाली जटिलताओं एवं दिक्कतों से संबंधित सीटू द्वारा व्यक्त की जा रही आशंका  को आज  कुछ अधिकारियों  ने भी स्वीकारा ।

अंततः यह फैसला हुआ कि एनपीएस में पंजीयन करवाना कर्मियों के लिए अनिवार्य नहीं होगा ।

सीटू के अध्यक्ष एसपी डे ने बताया कि इस बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि आज शाम 5:00 बजे तक सेल प्रबंधन कर्मचारियों के लिए पेंशन हेतु अपना अंशदान, एनपीएस में 1430 करोड़ रुपए जमा कर देंगी ,जो 31 मार्च 2021 तक सेल मे सेवारत रहे हैं । सभी कर्मचारी, जिन्होंने PRAN खाता खोल लिया है वे अपने PRAN खाते में इस राशि को देख पाएंगे । जिन्होंने PRAN खाता नहीं बनाया है उनकी राशि सेल पेंशन ट्रस्ट मे रहेगी। एक माह पश्चात इस पर निर्णय लिया जाएगा । जिन सेवानिवृत्त कर्मचारिया ने PRAN खाता खोल लिया है, उनके भी PRAN खाता में प्रबंधन अपना अंशदान भेज देगी । जिन्होंने नहीं खोला है उनकी राशि सेल पेंशन ट्रस्ट में रहेगी ।