धनु राशि जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, उनकी सलाह से काम करे राहत मिलेगी, मकर राशि संतान को लेकर बड़ा डिसीजन लेना पड़ेगा, पार्टनरशिप बिजनेस में मिलेगा लाभ

धनु राशि जीवनसाथी का पूरा सहयोग  प्राप्त होगा, उनकी सलाह से काम करे राहत मिलेगी, मकर राशि संतान को लेकर बड़ा डिसीजन लेना पड़ेगा, पार्टनरशिप बिजनेस में मिलेगा लाभ


धनु राशि जीवनसाथी का पूरा सहयोग  प्राप्त होगा, उनकी सलाह से काम करे राहत मिलेगी, मकर राशि संतान को लेकर बड़ा डिसीजन लेना पड़ेगा, पार्टनरशिप बिजनेस में मिलेगा लाभ

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए🙏🏻

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 अगस्त 2021*

⛅ *दिन – रविवार*

⛅ *विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)*

⛅ *शक संवत – 1943*

⛅ *अयन – दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु – वर्षा* 

⛅ *मास – श्रावण*

⛅ *पक्ष – शुक्ल* 

⛅ *तिथि – सप्तमी सुबह 09:52 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र – विशाखा 16 अगस्त प्रातः 04:26 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग – शुक्ल सुबह 08:32 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल – शाम 05:32 से शाम 07:09 तक* 

⛅ *सूर्योदय – 06:18* 

⛅ *सूर्यास्त – 19:07* 

⛅ *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण – स्वतंत्रता दिवस, रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से सुबह 09:52 तक)*

 💥 *विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *क्लेश कम करने के लिए* 🌷

➡ *पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है..*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *रविवारी सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *शास्त्रों में रविवार के दिन आने वाली सप्तमी को सूर्यग्रहण के समान पुण्यदायी बताया है। इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है और सैकड़ों जन्मों तक इसका फल प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, मध्यमपर्व, अध्याय 8 में कहा गया है*

🌷 *शुक्ला वा यदि वा कृष्णा षष्ठी वा सप्तमी तु वा । रविवारेण संयुक्ता तिथिः पुण्यतमा स्मृता ।।*

➡ *शुक्ल या कृष्ण पक्षकी षष्ठी या सप्तमी रविवार से युक्त हो तो वह महान पुण्यदायिनी है |*

🙏🏻 *ब्रह्मपुराण, अध्याय 29 के अनुसार*

🌷 *शुक्लपक्षस्य सप्तम्यां यदादित्यदिनं भवेत्॥ २९.२९ ॥*

*सप्ती विजया नाम तत्र दत्तं महत् फलम्। स्नानं दानं तपो होम उपवासस्तथैव च॥ २९.३० ॥*

*सर्व्वं विजयसप्तम्यां महापातकनाशनम्।*

🙏🏻 *जब शुक्लपक्ष की सप्तमी को रविवार हो, उस दिन विजयासप्तमी होती है। उसमें दिया हुआ दान महान फल देने वाला है। विजयासप्तमी को किया हुआ स्नान, दान, तप, होम और उपवास सब बड़े बड़े पातकों का नाश करने वाला है।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व, अध्याय 81 के अनुसार*

🌷 *शुक्लपक्षस्य सप्तम्यां सूर्यवारो भवेद्यदि । सप्तमी विजया नाम तत्र दत्तं महाफलम् । । २*

*स्नानं दान तथा होमं उपवासस्तथैव च। सर्वं विजयसप्तम्यां महापातकनाशनम् । । ३*

*पञ्चम्यामेकभक्तं स्यात्पष्ठ्यां नक्तं प्रचक्षते । उपवासस्तु सप्तम्यामष्टम्यां पारणं भवेत् । । ४*

🙏🏻 *यदि शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रविवार हो तो उसे विजया सप्तमी कहते हैं | उस दिन किया गया स्नान, दान, होम, उपवास, पूजन आदि सत्कर्म महापातकों का विनाश करता है | इस विजया-सप्तमी-व्रत में पंचमी तिथि को दिन में एकभुक्त रहे, षष्ठी तिथि को नक्तव्रत करे और सप्तमी को पूर्ण उपवास करे, तदनन्तर अष्टमी के दिन व्रत की पारणा करे | इस तिथि के दिन किया गया दान, हवन, देवता तथा पितरों का पूजन अक्षय होता है |*

💥 *विशेष – 15 अगस्त 2021 रविवार को सूर्योदय से सुबह 09:52 तक शुक्ल पक्ष की रविवारी सप्तमी है ।*

📖 *

📒 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी

सितंबर 2021: एकादशी व्रत

03 सितंबर: अजा एकादशी

17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी

प्रदोष

20 अगस्त: प्रदोष व्रत

सितंबर 2021: प्रदोष व्रत

04 सितंबर: शनि प्रदोष

18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत

पूर्णिमा

अगस्त 2021

22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

20 सितंबर सोमवार भाद्रपद

अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज व्यापार की स्थिति में आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आपका नाम रोशन होगा। समाज में भी आपकी शुभ कीर्ति बढ़ेगी और आपको कोई विशेष सम्मान भी प्राप्त हो सकता है। व्यस्तता के चलते आज आप अपने पारिवारिक जीवन को समय दे पाने में नाकामयाब रहेंगे जिसके कारण आपका आपकी माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है। इसी वजह से घर में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है। यदि आपकी कोई दिली इच्छा लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह आज पूरी हो सकती है, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपका ध्यान व्यापार में कुछ नई योजनाओं की और चलेगा जिसमें आप अपना पूरा ध्यान लगाएंगे और इसका लाभ भी आपको अवश्य मिलेगा। सायं काल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्य के साथ किसी देवी स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आपका कोई कानूनी विवाद लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ था तो आज उसमें आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। काम में यदि आज आप किसी बदलाव के करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी रचनात्मक रहने वाला है लेकिन आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गड़बड़ हो सकती है। इसके कारण आपको भागदौड़ भी करनी पड़ेगी और उसमें कुछ धन भी गया होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप जिस भी काम को करेंगे, उसी में आपको सफलता अवश्य मिलेगी इसलिए आज जो कार्य आपको अधिक प्रिय हो उसे ही करने की सोचें। विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में आ रही बाधा आज गुरुजनों की मदद से समाप्त होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र के लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज के दिन आपको आपके द्वारा शुरू किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी और आपकी प्रशंसा होगी। व्यवसाय के क्षेत्र में आज आप जिस भी कार्य को मेहनत और लगन से करेंगे, वह आपको भरपूर लाभ देगा। आज आप अपने घर के काफी समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने भाई से मदद ले सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं । संतान की ओर से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। इससे आपका मन प्रसन्न होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। पारिवारिक बिजनेस में जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के लिए थोड़ा समय निकालना होगा। यदि ऐसा किया तो भी वह परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके अधिकारियों आप के बनते हुए काम को बिगाड़ सकते हैं। सायं काल का समय आज आप अपने जरूरी कार्यों को पूरा करेंगे, जिनका आप लंबे समय से करने के लिए इंतजार कर रहे थे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापार में उन्नति का दिन रहेगा। आज आप अपने घर के काम से जुड़ी किसी भी डील को फाइनल करेंगे तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगी। योग्य जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को किया हुआ है तो वह आज आपको लाभ देगा। सायं काल के समय आज परिवार के सदस्यों में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आपके आस पड़ोस में कोई बात होती है तो आपको से बचने की कोशिश करनी चाहिए, नहीं तो वह कानूनी पचड़ा हो सकता है। संतान की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आज आपका मन प्रसन्न होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक रहेगा। आज आपके पिताजी के मार्गदर्शन से किए गए सभी कार्य सफल होंगे। आज आप किसी कार्य को करने की योजना बनाएंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है तो वह आज किसी बड़े अधिकारी की मदद से समझता दिख रहा है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का वास होगा तथा आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ दिन का आनंद लेंगे। आपके टीचर आप के मार्गदर्शक बनेंगे, जिसकी वजह से आपको पढ़ाई में आ रहे कंफ्यूजन से मुक्ति मिलेगी। आपको नौकरी अथवा व्यवसाय में कुछ नयापन लाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आपको सफलता मिल सके। किसी तरह की व्यवसायिक यात्रा आपको लाभ प्रदान करने वाली साबित होगी। शाम के समय में वैवाहिक संबंधों में प्रेम रहेगा और परिवार के सहयोग से आप अपने कामों में सफलता प्राप्त करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा और उनकी सलाह से काम करेंगे तो कार्य क्षेत्र में समस्याओं से राहत मिलेगी। आज संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना आपके चेहरे पर खुशी लेकर आएगी। परिवार के सदस्यों और खासकर भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके किसी करीबी व्यक्ति को आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आप आगे आएंगे। बिजनेस में रिस्क लेने से सफलता का योग बनेगा। यदि नौकरी बदलना चाहते हैं तो आज आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अपने आसपास नजर दौड़ाएंगे तो अच्छी अपॉर्चुनिटी दिखाई देगी। भाग्य का साथ मिलेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपनी संतान को लेकर कोई बड़ा डिसीजन लेना पड़ेगा। इसमें आपके जीवन साथी का पूरा सहयोग होगा। यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आज आपको फायदा मिल सकता है। आज आपको अपने जरूरी कामों को सही समय पर निपटा लेना चाहिए। आज आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा जिससे आप थोड़े से परेशान हो सकते हैं। अपना काम ईमानदारी से करें और सही नियमों का पालन करें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपकी पर्सनल लाइफ अच्छी रहेगी और लव लाइफ में कुछ अच्छे पल का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। आपको अपने लवर का दिल जीतने का मौका मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में आपकी ख्याति तथा सम्मान में इजाफा होगा। यदि आपका अपने पिताजी के साथ कोई मनमुटाव चल रहा है तो वह भी आज सुलझेगा। व्यापार में यदि आज कोई डील फाइनल करनी हो तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसमें आप से कोई भूल हो सकती है। व्यापार में यदि आजा कोई नया निवेश करेंगे तो इससे आपकी लाभ की स्थितियों में वृद्धि होगी। आज आपको अपने खान-पान के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो सायं काल के समय आपको पेट दर्द आदि की समस्या परेशान कर सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप किसी नए व्यापार को करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा और इसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ ही मिलेगा। घर में आज यदि परिवार के सदस्यों में आपस में कोई कलह बाजी होती है तो आपको फिर धैर्य से समझाने की कोशिश करनी होगी। रोजमर्रा के कामों से परे आज आप कुछ नए कामों में हाथ आजमाएंगे। इसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी के कार्य क्षेत्र में आज उन्नति होगी जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी

दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी