पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, पाकिस्तान जाने गृहमंत्री की सलाह, सोनिया और राहुल से मांगा जवाब

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, पाकिस्तान जाने गृहमंत्री की सलाह, सोनिया और राहुल से मांगा जवाब


पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, पाकिस्तान जाने गृहमंत्री की सलाह, सोनिया और राहुल से मांगा जवाब

भोपाल, 23 अगस्त। उज्जैन में देश विरोधी नारा लगाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने उन्हें पाकिस्तान चले जाने की सलाह देते हुए कहा कि देश के विरोधियों को कुचल दिया जाएगा। 

वहीं मंत्री सारंग ने सरकार से दिग्विजय सिंह और उनके बैंक अकाउंट पर नजर रखने की मांग की है, साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी दिग्गी के बयान पर जवाब मांगा है। सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ देशद्रोह का केस होना चाहिए। सरकार को दिग्विजय और उनके बैंक एकाउंट पर नज़र रखनी चाहिए। पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने की हिम्मत जिसे होगी उसको देश में रहने का अधिकार नहीं है। दिग्विजय सिंह का बयान शर्मनाक है। राहुल, सोनिया स्प्ष्ट करें कि ये कांग्रेस का बयान है…? इसी मानसिकता का परिणाम है कि दिग्विजय लोकसभा में बुरी तरह से हारे थे। दिग्विजय सिंह को कांग्रेस पार्टी से निकालना चाहिए। नहीं तो माना जायेगा, ये कांग्रेस का बयान है। 

विदित हो कि उज्जैन में लगे कथित देश विरोधी नारों को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर नारों को फेक बताया था और सरकार से प्रकरण को वापस लेने की मांग की थी। दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, “फेक न्यूज़ के आधार पर “क़ाज़ी साहब ज़िंदाबाद” को “ पाकिस्तान ज़िंदाबाद” बता कर कई लोगों पर मुक़दमे दायर हो गए। मध्य प्रदेश पुलिस को कार्रवाई करने के पूर्व वास्तविकता का पता लगा लेना चाहिए था। यदि गिरफ़्तारी हुई है तो प्रकरण वापस लेना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने फैक्ट चेक करने वाली आल्ट न्यूज के संस्थापक प्रतीक सिन्हा के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि प्रतीक सिन्हा ने दावा किया है कि मुहर्रम के दिन लगे नारे पाकिस्तान जिंदाबाद के नहीं बल्कि काजी साहब जिंदाबाद के लगे थे।