छत्तीसगढ़ वनोपज विभाग में मैनेजर पदों पर भर्ती, 10 फरवरी से पहले करें आवेदन

<em>छत्तीसगढ़ वनोपज विभाग में मैनेजर पदों पर भर्ती, 10 फरवरी से पहले करें आवेदन</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 1 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के संचालन हेतु इंटर्नशिप प्रोग्राम वर्ष 2022-23 हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके अनुसार 10 फरवरी 2023 तक ई-मेल के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वनोपज विभाग में मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) के 20 पद पर कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित में नियुक्ति होनी है। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बीएससी (कृषि/उद्यानिकी फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) एवं बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल / कृषि इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस), एमएससी (बायोटेक / बी.टेक बायोटेक), बीएएमएस स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) मार्केटिंग हेतु एमबीए होना चाहिए
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या. अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशीप कार्यक्रम ( माह जनवरी 2022 से फरवरी 2023 मार्च 2022 से मार्च 2023 एवं अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक) अंतर्गत इंटर्नशिप पूर्ण हो। निर्धारित आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी रिक्तियों हेतु आवेदन करें परन्तु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा प्रत्येक वर्ग हेत दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में 35 वर्ष से अधिक न हो। प्राप्त आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा। अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार में भाग लेने का यह तात्पर्य नहीं होगा कि उनका चयन हो गया है। लघु वनोपज संग्रहण / प्रसंस्करण / मार्केटिंग संबंधी अभ्यर्थी द्वारा किये सफल प्रयास, इंटर्नशिप अवधि में किये कार्य पर प्रस्तुततिकरण (PPT Presentation) – 15 अंक होगा। स्वयं के द्वारा चयनित एक वन धन विकास केन्द्र सुदृढ़ीकरण पर प्रस्तुततिकरण (PPT Presentation) (रु. 25 लाख वार्षिक टर्नओवर प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाना) – 15 अंक, Interview Oral – 20 अंक निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार आज से 10 फरवरी 2023 तक ई-मेल [email protected] के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 14 एवं 15 फरवरी को समय दोपहर 12 बजे से साक्षात्कार आयोजन कर मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) का चयन किया जावेगा।