रईसजादों का रैकेट-साठ लाख की कार में बैठ सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पर लग रहा था दांव, तीन गिरफ्तार, खातों में जमा छः करोड़ सीज

रईसजादों का रैकेट-साठ लाख की कार में बैठ सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पर लग रहा था दांव, तीन गिरफ्तार, खातों में जमा छः करोड़ सीज


रईसजादों का रैकेट-साठ लाख की कार में बैठ सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पर लग रहा था दांव, तीन गिरफ्तार, खातों में जमा छः करोड़ सीज

रायपुर, 29 सितंबर। पुलिस ने कल रात करोड़पति सट्‌टेबाजों को है। इन सट्‌टेबाजों का कनेक्शन जबलपुर के किसी बड़े सटोरिए से है। उसी के साथ मिलकर ये अवैध धंधा चला रहे थे। पुलिस को शक है कि रायपुर के कई और बड़े कारोबारी भी इस अवैध धंधे में शामिल हैं। जिन रईसजादों को पकड़ा गया है, उनमें अवनि ग्रीन दलदल सिवनी निवासी किशन अग्रवाल, गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल और बलौदा बाजार निवासी राहुल अग्रवाल शामिल हैं। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। ये सभी करोड़पति कारोबारी घरानों से ताल्लुक रखते हैं और 60 लाख की BMW की X सीरीज की कार में सट्टे का धंधा चला रहे थे। सड़क पर चलती इस महंगी गाड़ी में बैठकर सब कुछ मोबाइल फोन से ही ऑपरेट कर रहे थे। लोगों से लगातार बात करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच पर दांव लगवा रहे थे। आरोपियों ने गिरफ्तार होने के बाद बताया कि चलती गाड़ी में सट्‌टे का धंधा इस वजह से कर रहे थे ताकि किसी को शक न हो। इनके पास एक स्विफ्ट कार भी मिली है जिसका इस्तेमाल भी सट्‌टा खेलने के लिए हो रहा था।

पुलिस ने जो BMW कार जब्त की है वो किशन की है। किशन अनाज का कारोबारी है। इसके साथ पकड़े गए विकास की भी 12 लाख की कार जब्त की गई है। विकास भी अनाज का थोक कारोबारी है, प्रदेश के अन्य जिलों में अनाज सप्लाई करता है। राहुल अग्रवाल के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि भाटापारा जिले में इसकी खुद की राइस मिले और अनाज की दुकानें हैं। इनसे पूछताछ के बाद रायपुर के कुछ और बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं, पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है। इस गैंग का शातिर किशन ही अपनी एक आईडी बनाकर सॉफ्टवेयर के जरिए सट्‌टे का रैकेट चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी किशन अग्रवाल ने एक डिजिटल आईडी बनाई थी। किसी को शक न हो या पकड़ा न जाए इस डर से इसने भारतीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल नहीं किया। किशन ने रुपयों के दम पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर जुगाड़ किया। इसी नंबर से सट्‌टे का दांव लगवा रहा था। इसकी आईडी में 6 करोड़ रुपए पुलिस को जमा मिले। वहीं विकास के खाते में 40 लाख रुपए हैं। इन खातों को अब पुलिस ने सीज करवा दिया है। जब पुलिस ने इन्हें पकड़ा तो इनके पास से 11 हजार रुपए मिले हैं। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि पंडरी इलाके में एक BMW में बैठे युवक IPL मैच पर दांव लगवा रहे हैं। पुलिस की टीम पंडरी पहुंची। दलदल सिवनी पास पुलिस को सड़क के किनारे BMW नजर आई। ये युवक रवाना होने ही वाले थे कि पुलिस ने इन्हें रोक लिया। इतने में एक स्विफ्ट कार आ रही थी मगर बीच रास्ते में ही गाड़ी रोककर ड्राइवर कार को बैक करने लगा। भागकर पुलिस की टीम ने उस कार को भी घेरा। इसके बाद युवक गिरफ्तार कर थाने लाए गए और रईसजादों के इस रैकेट का पता चला।