आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाने का प्रस्ताव महासंघ कार्यसमिति की बैठक में पारित

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाने का प्रस्ताव महासंघ कार्यसमिति की बैठक में पारित


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाने का प्रस्ताव महासंघ कार्यसमिति की बैठक में पारित

भिलाई नगर 7 अगस्त अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ  कार्यसमिति की दो दिवसीय 7 एवं 8 अगस्त को छत्तीसगढ़ ग्रन्थालय  सेक्टर 7 भिलाई  में आहूत की गई हैं । बैठक में पूरे देश के सभी राज्यो से  प्रतिनिधि बहने उपस्थित थी। बैठक में संघ की सदस्यता बढ़ाने, तथा संगठन को मजबूत करने हेतु रणनीति बनाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। सामाजिक सुरक्षा का लाभ सभी को दिया जाए इस विषय हेतु प्रस्ताव पारित हुआ ।

बैठक में अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ  अध्यक्ष सु श्री रीता एक्का  महामंत्री अंजली पटेल,  भारतीय मजदूर संघ के राषटीय संगठन मंत्री  बी सुरेन्द्रम  ,भारतीय मजदूर संघ राषटीय मंत्री  सुरेन्द्र पांडेय , भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संघठन मंत्री  धर्मदास शुक्ला भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे  रामावतार साहू , विषणु चन्द्राकर, गुलेन्द्र यादव , अंजनी द्विवेदी , बाल्मीकि सिंह, कृश्णा देशमुख , विवेक ,शारदा प्रसाद गुप्ता मिथलेश  सुमन केराम ,शोभा सिह देव  सुनीता , बबिता गुप्ता ,संगीता, कलावती, चन्द्रमुखी , शीतल , सुधा, गीता,  मीता,  नन्दा ,वीणा सहित केंद्र भारतीय मजदूर संघ , प्रदेश भारतीय मजदूर संघ , तथा महासंघ से पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सयोजिक ,श्रीमती गुरमीत कौर महामंत्री आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ  ने दी।