बीएसपी टीए बिल्डिंग से चला रहा निजी न्यायालय, ले रहा मनमाना निर्णय-सुराना

<em>बीएसपी टीए बिल्डिंग से चला रहा निजी न्यायालय, ले रहा मनमाना निर्णय-सुराना</em>



🟤 कोर्ट में अपील फाईल करने के बाद भी थिएटर और जिम सील कर एकतरफा पक्षपाती कार्रवाई का दिया प्रमाण
भिलाई नगर, 4 फरवरी। आज न्यू सिविक सेंटर स्थित मिराज थियेटर और जिम को सील करने की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए पीड़ित व्यवसायी रजत सुराना ने कहा कि 33 वर्ष पूर्व लीज आबंटन के समय बीएसपी बाजार मूल्य से जमीन का रूपया लीजधारकों से वसूल चुका है एवं लीज डीड के शर्तों के मुताबिक सालाना लीज रेंट का अधिकतम 50 प्रतिशत बढ़ा कर लीज रिन्यूअल शर्तों में शामिल भी है। परन्तु पुनः 33 साल बाद लीज डीड रिन्यूअल करते वक़्त जो जमीन का रूपया 33 वर्ष पूर्व बीएसपी प्राप्त कर चुका है वही रूपया बीएसपी आज की तारीख के बाजार मूल्य पर मांग रहा है। यह समस्या पूरे न्यू सिविक सेंटर के लीजधारकों के साथ है। बीएसपी ने स्वयं का न्यायालय, जो टीए बिल्डिंग से संचालित कर रखा है, उसमें आर्डर पास कर आज मिराज सिनेमा को सील लगा दिया गया है जबकि बीएसपी न्यायालय के आर्डर के खिलाफ हमने दुर्ग न्यायालय में अपील फाइल की है, जिसकी बीएसपी को सम्पूर्ण जानकारी है और 18 जनवरी 2023 को बीएसपी को अपील की नोटिस मिल चुकी है। इसके बाद भी बीएसपी का यह कृत्य न्याय व्यवस्था एवं बीएसपी न्यायालय पर एक सवाल है।
श्री सुराना ने कहा कि यदि बीएसपी इतना न्याय प्रिय है तो उसने सम्पूर्ण न्यू सिविक सेंटर को सील क्यों नहीं किया? आज की यह पक्षपाती कार्रवाई बीएसपी की अपनी न्यायालयीन कार्यवाही पर सवालिया निशान है।