एंसीलरी उद्योगों की टेंडर सीमा 20 लाख तक करने सहित अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने चार सूत्रीय मांग रखी, बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मिला ईडी एमएम बीएसपी से

एंसीलरी उद्योगों की टेंडर सीमा 20 लाख तक करने सहित अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने चार सूत्रीय मांग रखी, बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मिला ईडी एमएम बीएसपी से


भिलाई नगर 18 मार्च। बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार,14 मार्च को भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक ए.के.चक्रवर्ती (मटेरियल मैनेजमेंट) से मिला। चर्चा में एंसीलरी एसोसिएशन की ओर से चार बिंदुओं पर मांग रखी गई।
अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने बताया कि इन चार मांगों में सबसे पहले एंसीलरी को मिलने वाले टेंडर सीमा, जो अभी तक 7 लाख रुपए है को बढ़ाकर 15 से 20 लाख रुपए करना, एंसीलरी उद्योगों को एडिशनल आइटम और बढ़ाया जाय, हर चार माह में एंसीलरी एसोसिएशन के साथ ईडी एमएम की एक बैठक हो तथा एंसीलरी को ज्यादा से ज्यादा टेंडर दिया जाए।
अधिशासी निदेशक श्री चक्रवर्ती ने मांगों को सकारात्मक ढंग से लेते हुए इस दिशा में आवश्यक पहल का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एंसीलरी को जो भी सहयोग होगा बीएसपी प्रबंधन उनके बेहतर करने का प्रयास करेगा।
बैठक में मुख्य महाप्रबंधक तपन कुमार ,महाप्रबंधक आशा रानी पाठक, महाप्रबंधक विकास कुलकर्णी, महाप्रबंधक अयान मिश्रा, प्रभाकर, उप महाप्रबंधक मनोहर शर्मा आदि उपस्थित थे। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के साथ उपाध्यक्ष एव्ही. सहगल, प्रीतपाल सिंह , सुरेश चावड़ा, योगेश गुप्ता, वरुण घोष ,रवि मिश्रा, अनिल गुप्ता ,डीके राय चौधरी, गोरेलाल , गुरपाल सिंह ,शशि भूषण तथा वरिष्ठ सदस्य उमेश चितलांगिया शामिल थे।