कुलपति प्रो केशरीलाल वर्मा को नार्वे का प्रेमचंद सम्मान

कुलपति प्रो केशरीलाल वर्मा को नार्वे का प्रेमचंद सम्मान


कुलपति प्रो केशरीलाल वर्मा को नार्वे का प्रेमचंद सम्मान

रायपुर 30 जुलाई । भारतीय -नार्वेजियन सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम ने नार्वे ने भाषा अनुसंधान और हिंदी सेवा के क्षेत्र में वर्ष 2022 का अंतरराष्ट्रीय प्रेमचंद शिक्षा एवं आलोचना सम्मान पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो केशरीलाल वर्मा को आज आनलाइन समारोह में प्रदान किया।

यह सम्मान अनेक विश्वविद्यालयों के कुलपति, हिंदी के प्रतिष्ठित साहित्यकारों और भाषाविदों के अलावा नार्वे के विद्वानों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। फोरम के संयोजक और स्पाइल दर्पण पत्रिका नार्वे के संपादक डॉ सुरेश चंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रो वर्मा देश-विदेश के प्रतिष्ठित भाषाविद हैं। प्रो वर्मा कुलपति से पूर्व केन्द्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक और वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के पूर्व अध्यक्ष थे। वे कुछ समय तक राष्ट्रीय सिंधी अकादमी के भी प्रभारी अध्यक्ष थे। पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और अन्य पदों पर रहते हुए मारीशस, दुबई, तुर्की आदि देशों के हिंदी सम्मेलन में व्याख्यान दिए। उनके लेखन और संपादन में अनेक पुस्तकें प्रकाशित हैं। छत्तीसगढ़ की अस्मिता नामक वृहद ग्रंथ का भी उन्होंने संपादन किया है। छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ सुशील त्रिवेदी, डॉ सुधीर शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरीश पंकज आदि ने उन्हें बधाई दी।