नो पार्किंग पर पुलिस ने भाजपा नेता से की बदसलूकी, पेट्रोलिंग पर जबरन बिठा भेजा थाने, गुस्साए भाजपाइयों ने घेरा थाना, ASP सहित कई अधिकारी मौके पर, कार्रवाई की मांग


नो पार्किंग पर पुलिस ने भाजपा नेता से की बदसलूकी, पेट्रोलिंग पर जबरन बिठा भेजा थाने, गुस्साए भाजपाइयों ने घेरा थाना, ASP सहित कई अधिकारी मौके पर, कार्रवाई की मांग

रायपुर, 10 अगस्त। राजधानी में मरीन ड्राइव पर आइसक्रीम खाने पहुँचे भाजपा नेता सौरभ जैन व उनके परिवार के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला कल ऐसा गरमाया कि देर रात तक थाना के सामने गहमागहमी जारी रही।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री सौरभ जैन अपने परिवार के साथ कल शाम नेचुरल आइसक्रीम पहुँचे हुए थे, जहां सौरभ गाड़ी में परिवार को बैठा आइसक्रीम लेने पगए। इस दौरान मौके पर पहुँचे ट्रैफिक पुलिस के जवान विक्रांत श्रीवास्तव व प्रकाश देवांगन ने सौरभ के परिवारजनों से बदसलूकी की। सौरभ ने उन्हें उनके माता-पिता, पत्नी व बच्चे से इस मामले में बात करने मना किया, जिस बात पर आक्रोश में आकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को अपनी पेट्रोलिंग में बैठा थाने ले गए। घटना की सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलते ही मामले ने तुल पकड़ लिया और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी तेलीबांधा थाना पहुँच नारेबाज़ी करने लगे।मामले को सम्हालने खुद ASP रायपुर शहर तारकेश्वर पटेल सहित कई थानों के प्रभारी को आना पड़ा। जहां उन्होंने मामले की जांच कर संबंधित पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही करने की बात कही। भाजपाइयों ने पुलिस द्वारा जबरन सौरभ व उनके परिवार के साथ बदसलूकी करने की निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मामले के शिकायत पत्र में भाजपाइयों ने एक राजपत्रित अधिकारी के नाम का भी उल्लेख कर कार्यवाही नहीं होने पर डीजीपी डीएम अवस्थी से शिकायत करने की बात कही है। मौके पर भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी, जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, कोषाध्यक्ष हेमंत सेवलानी, महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी,  मंडल अध्यक्ष अर्चना शुक्ला, रविंद्र सिंह ठाकुर सहित 100 से अधिक की संख्या में भाजपा नेता पहुँचे हुए थे।