ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को राजनांदगांव से पकड़ा पुलिस ने, ट्रैक्टर ट्राली जप्त

ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को राजनांदगांव से  पकड़ा पुलिस ने, ट्रैक्टर ट्राली जप्त


ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को राजनांदगांव से  पकड़ा पुलिस ने, ट्रैक्टर ट्राली जप्त

दुर्ग 1 अगस्त । पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरदा से ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर राजनांदगांव ले जाने वाले आरोपी को पुलगांव पुलिस के द्वारा पकड़ा गया आरोपी के पास से ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की गई है।

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी राकेश देशमुख पिता  प्रीतम देशमुख उम्र 26 साल साकिन आबादी पारा ग्राम भरदा पुलगांव थाना पुलगांव जिला दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुनील मिश्रा ग्राम कोलिहापुरी के यहां ड्राइवरी का काम करता है। 5 मई को ग्राम कोलिहापुरी से अपने मालिक सुनील मिश्रा के द्वारा कहने पर उनके ट्रैक्टर क्रमांक CG07/BK/2232 एवं टाली क्रमांक CG07/BY/6617 को लेकर ग्राम भरदा ईट भटठा से ईट लोड कराने गया । शाम को मय ट्रेक्टर सहित अपने घर ग्राम भरदा आ गया जो ट्रेक्टर को घर के सामने खडी कर घर अंदर चला गया । 6 मई  को रात करीब 12.00 बजे बाथरूम जाने के समय उक्त ट्रेक्टर वहां पर था। सुबह करीब 04.30 बजे काम पर जाने के लिये उठा तब उक्त ट्रेक्टर क्रमांक CG07/BK/2232 मय ट्राली क्रमांक CG07/BY/6617 जिसका इंजन नंबर NHC2KBE0508 चेचिस नंबर MBNABAJBAIINC00459 कीमती करीब 3,00,000/रू एवं उसमे लोड इंट करीब 2000 नग कीमती 10,000/रू कुल जुमला कीमती 3,10,000/रू को किसी अज्ञात चोर  रात 12.05 से सुबह 04.30 बजे के मध्य चोरी कर ले गया है।  रिपोर्ट पर थाना पुलगांव के अपराध क्रमांक 165/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

थाना प्रभारी पुलगांव द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश दौरान प्रकरण के चोरी गये ट्रैक्टर ट्राली का मुखबीर सूचन्ए पर कि ग्राम कोरसी के निर्मल धमगाये के कब्जे मे होने सूचना पर मौके पर आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ पर चोरी गये ट्रेक्टर व ट्राली को अपने कब्जे मे होने से पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व ईंट को अपने निर्माणाधीन मकान मे उपयोग करने व निकाल पाने संभव न होने से ईंट बरामद नही कराया गया। आरोपी निर्मल धमगाये पिता अंकालू राम धनगाये जाति महार उम्र 48 साल साकिन कोरची बस स्टेण्ड के पास थाना कोरची जिला गढचिरौली महाराष्ट्र, हाल ग्राम पैरीटोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव से पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने पर आज दोपहर के 12.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया। मामले के अन्य आरोपियो का गिरफ्तारी शेष है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना पुलगांव व स्टाफ सहायक उप निरीक्षक हरीश साहू, आरक्षक शोभित सिन्हा,माखन चौधरी, बी. वीर नारायण की सराहनीय भूमिका रही।