आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले विधायक को आसाम से आकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाने की तैयारी


आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले विधायक को आसाम से आकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाने की तैयारी

अहमदाबाद, 21 अप्रैल। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को बुधवार देर रात गुजरात के पालनपुर स्थित एक सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया है। असम पुलिस ने मेवानी को गुजरात आकर गिरफ्तार किया है। जिग्नेश मेवाणी को उनके एक ट्वीट के कारण गिरफ्तार किया गया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो गोडसे को भगवान मानते हैं, वह गुजरात में हुई सांप्रदायिक झड़पों के लिए शांति और सद्भाव की अपील करें। जिग्नेश मेवाणी राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक हैं और निर्दलीय विधायक हैं। उन्होंने सितंबर 2021 में कांग्रेस का समर्थन किया था। जिग्नेश मेवाणी पर धारा 120बी (आपराधिक साजिश रचने), धारा 153ए (दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने), 295ए, धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, मेवाणी के करीबियों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक उन्हें एफ आई आर की कॉपी नहीं दी है। खबर है कि गुजरात से गिरफ्तार करने के बाद अब असम पुलिस उन्हें गुवाहाटी ले जाने की तैयारी में है। जिग्नेश मेवाड़ी गुजरात के वडगाम से विधायक हैं। राजनीति में आने से पहले वह एक लॉयर एक्टिविस्ट और पत्रकार भी रह चुके हैं। पिछले साल सितंबर में जिग्नेश मेवाणी ने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस बैठक में ही कन्हैया कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी, जबकि मेवाणी ने विधायक के तौर पर उनके कार्यकाल के अंत तक राहुल गांधी और कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही थी और कहा थी कि इसके बाद ही वह कांग्रेस में शामिल होंगे।