16 अपराध में लिप्त पिंकी राय उर्फ बृजेश राय एवं 11 अपराधों में लिप्त शशिकांत राय को पुलिस ने भेजा जेल, प्रतिबंधात्मक धारा के तहत की गई कार्यवाही, पढ़ें दोनो आरोपियों के कारनामों की सूची
भिलाई नगर 15 जुलाई । थाना नेवई में हुए गोलीकांड के प्रार्थी बृजेश राय उर्फ पिंकी राय एवं शशिकांत राय को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने बताया कि थाना नेवई क्षेत्र के अंतर्गत विगत दिनों बृजेश राय उर्फ पिंकी राय के ऊपर आरोपी मुकुल सोना एवं मुकेश सिंह के द्वारा गोली चलाई गई थी। इस घटना के बाद से ही शहर में लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे। इस गोलीकांड के प्रार्थी पिंकी राय उर्फ बृजेश राय के ऊपर हत्या का प्रयास बलवा एवं मारपीट करने जैसे 16 अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है । दूसरी ओर शशिकांत राय के ऊपर भी विभिन्न थानों में बलवा, लूट, हत्या के प्रयास जैसे 11 अपराध पंजीबद्ध हैं । इस घटना के बाद से जिस प्रकार से स्थितियां संवेदनशील हो रही थी इसे ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा दोनों ही आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्यवाही करते हुए आज जेल भेज दिया गया है।