छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई के जोन 1 कार्यकारिणी के प्रभारी बनाए गए पवन अग्रवाल

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई के जोन 1 कार्यकारिणी के प्रभारी बनाए गए पवन अग्रवाल


छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई के जोन 1 कार्यकारिणी के प्रभारी बनाए गए पवन अग्रवाल

भिलाई नगर 25 अगस्त । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज भिलाई इकाई की आवश्यक बैठक आज आहूत की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई इकाई अध्यक्ष तथा दुर्ग संभाग प्रभारी गारगी शंकर मिश्र शामिल हुई। बैठक में चेम्बर द्वारा व्यापारी हित में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। साथ ही भिलाई इकाई के अंतर्गत जोन – 1 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। 

भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि चेम्बर की गतिविधियों को त्वरित गति से संचालित करने के लिए संगठन द्वारा विभिन्न जोन का गठन किया गया है। जिसमें जोन -1 के प्रभारी पवन अग्रवाल (मुन्ना) की नियुक्ति पूर्व में की जा चुकी है। इसी कड़ी में आज कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसके तहत अनिल जेठानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जोन सहप्रभारी, देवा चक्रधारी, नरेंद्र माखीजा एवं पवन अग्रवाल (गणपति) को  उपाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही कौशल लालवानी, रमन्ना मूर्ति, जितेंद्र अग्रवाल, सुशील जैन, गोपाल चांड़क, अमर मेघानी, अब्दुल कादिर, संतोष नाहर, अनिल राठी एवं अरविंद गोयल को मंत्री बनाया गया है। बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें सदस्यों का यह निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार से इसकी शुरूआत की जाएगी, जिसमें कुम्हारी ,चरोदा, भिलाई 3 में मुन्ना पवन अग्रवाल को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी गई।  बैठक में मुख्य रूप से शिरीष अग्रवाल, महेश बंसल, नरेश वासवानी जिला महामंत्री, चिन्ना राव प्रदेश मंत्री, राजेश शर्मा, समनलाल नथानी, प्रफुल्ल शाह, ललित सोनी जैन एवं ईश्वर बंसल उपस्थित थे।