जमीन सौदे में 70 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को पाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधा दर्जन थानों में मामले दर्ज

जमीन सौदे में 70 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को पाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधा दर्जन थानों में मामले दर्ज


जमीन सौदे में 70 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को पाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधा दर्जन थानों में मामले दर्ज

दुर्ग 27 जुलाई । जमीन का सौदा कर ग्राम झीट पाटन के परिवार के साथ 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को आज पाटन पुलिस के द्वारा ग्राम पतोरा उतई से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में आधा दर्जन थानों में अपराध भी पंजीबद्ध है।

थाना प्रभारी पाटन शिवानंद तिवारी ने बताया कि प्रार्थी जरनैल सिंह  पिता मंगल सिंह उम्र 74 वर्ष निवासी झीट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पतोरा का चित्रसेन कलिहारी इसकी पत्नी राजवंत कौर और पुत्र रविंद्र सिंह की 2.03 हेक्टेयर  भूमि को 70 लाख रुपए में सौदा कर बहला फुसलाकर पावर आफ एटर्नी अपने नाम करा कर उक्त भूमि को ग्राम सिपकोना निवासी रणजोध सिंह एवं अन्य को विक्रीकर बिक्री का 70 लाख रुपए ठग लिया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आज मुखबीर सूचना पर आरोपी चित्रसेन कलिहारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

आरोपी के विरुद्ध जिले के थाना कोतवाली दुर्ग में भी धोखाधड़ी का अपराध लंबित है । साथ ही आरोपी के विरुद्ध थाना पाटन एवं थाना उतई में स्थाई वारंट लंबित है । इससे पूर्व भी आरोपी के विरुद्ध  जिले के थाना अंडा एवं उतई में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है।

इस कार्यवाही में थाना पाटन के उपनिरीक्षक .सहायक उपनिरीक्षक रेमन साहू .आरक्षक दिलेश्वर पठारे .कमलेश वर्मा. तुषार वर्मा  महिला आरक्षक राजेश्वरी की सराहनीय भूमिका रही। आरोपी चित्रसेन कलिहारी पिता नारायण दास कलिहारी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पतोरा थाना उतई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।