दर्दनाक हादसा, नाग को राखी बांध रही थी बहन, इधर नागिन ने छीन लिया भाई

दर्दनाक हादसा, नाग को राखी बांध रही थी बहन, इधर नागिन ने छीन लिया भाई


दर्दनाक हादसा, नाग को राखी बांध रही थी बहन, इधर नागिन ने छीन लिया भाई

बिहार, 23 अगस्त। बिहार के सारण जिले में राखी के दिन ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जो एक बहन को जिंदगी भर सालता रहेगा। भाई को राखी बांधने के बाद उसके कहने पर वह सांपों को राखी बांध रही थी। इसी दौरान एक सांप ने भाई को डस लिया। लंबे समय से क्षेत्र में सर्प से लोगों को और लोगों से सर्प का जीवन बचाने काम करता भुअर की जान सर्प ने ही ले ली। यह मामला सारण जिले का है। यहां कई वर्षों से सांप को दोस्त की तरह पालने एवं सांप के काटने पर कई लोगों को मौत के मुंह से निकालने वाले शीतलपुर गांव के युवक की रविवार को सांंप के काटने से मौत हो गई। इस घटना से कोहराम मच गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि नागिन ने कैसे युवक के पांव में डंस लिया। मृतक शीतलपुर गांव निवासी दिगंंबर शाह का 24 वर्षीय पुत्र मनमोहन उर्फ भुअर था। मनमोहन उर्फ भुअर पेशे से किसान था। तीन भाइयों में वह मंझला था। उसे सांप को पालने का बड़ा शौक था। जहां भी सांप निकलता, वह उसे पकड़कर ले आता था। अपने साथ उसने नाग-नागि‍न का जोड़ा रखता था। राखी के दिन रविवार को जब बहन सुलोचना ने उसे राखी बांधी तो भुअर ने कहा कि वह नाग देवता को भी राखी बांधे। इस दौरान भुअर उन दोनों सांपों को पकड़े हुए था। सुलोचना ने नाग को राखी बांधी, इसी दौरान नागिन ने उसके पांव में डंस लिया। सांप काटने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तब स्‍वजन उसे लेकर सदर अस्‍पताल पहुंचे लेकिन वहां उसकी सांसें थम चुकी थीं। इस घटना के बाद कोहराम मच गया। 

मां मंजू कुंवर समेत भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि सांप के डंसने के बाद जब भुअर की हालत बिगड़ने लगी तो उसने सबसे पहले दोनों सांपों को छोड़ दिया। लोगों को उन्‍हें मारने से मना कर दिया। भुअर की तीन छोटी बहनें हैं। मृतक के पिता दिगम्बर शाह का निधन दो साल पहले बीमारी के कारण हो गया चुका है। उसके बाद घर की जिम्मेवारी भुअर पर ही थी। बहन सुलोचना कह रही थी कि नाग देवता को राखी बांध कर आशीर्वाद लिया तो नागिन ने भाई को डंस कर उससे छीन लिया।यह कैसा क्रूर मजाक किया भगवान ने। उसका विलाप लोगों को विह्वल कर रहा है।