जिले में 500 सैंपल की जांच में मिले केवल 3 संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी की दर 0.6 प्रतिशत, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 24
दुर्ग 22 अगस्त । जिले में आज 500 सैंपल की जांच में केवल तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जबकि 13 मरीजों ने स्वस्थ होकर वापसी की है। जिले में आज कोरोना पॉजिटिविटी की दर 0.6 प्रतिशत रह गई है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में आज कोरोना मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न जांच केंद्रों से कुल 500 सैंपल एकत्रित किए गए थे । जिसमें से केवल तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसके कारण जिले में पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 0.6 प्रतिशत हो गई है। जबकि 13 संक्रमित मरीजों ने स्वस्थ होकर वापसी की है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर मात्र 24 रह गई है। डॉ ठाकुर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूर्णता नियंत्रण में है। फिर भी सावधानी ही इस बीमारी से सबसे बड़ा बचाव है । इसे ध्यान में रखते नागरिकों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।