*फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन 25 हजार देने का लालच देकर निकाल लिए एक लाख, महिला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध, ठगी के इस मामले की जामुल पुलिस ने शुरू की जांच*

*फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन 25 हजार देने का लालच देकर  निकाल लिए एक लाख, महिला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध, ठगी के इस मामले की जामुल पुलिस ने शुरू की जांच*


फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन 25 हजार देने का लालच देकर निकाल लिए एक लाख, महिला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध, ठगी के इस मामले की जामुल पुलिस ने शुरू की जांच

भिलाई नगर 6 मार्च । अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹25000 का लालच देकर ₹100000 ऑनलाइन अकाउंट निकाल कर ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है रिपोर्ट पर से जामुन पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है घटना डेढ़ माह पूर्व की बताई गई है । 

जामुल पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया ममता खाड़े पति प्रकाश खाड़े उम्र 48 साल साकिन एलआईजी 1433 एम पी हाउसिंग बोर्ड पीली पानी टंकी के पास रहती है ।  17 जनवरी 2022 को करीबन 04.11 बजे  पति प्रकाश खाड़े के मोबाईल नंबर 94241-39311 में अज्ञात मोबाईल नंबर 917466881715 के धारक का कॉल आया  और बोला कि आपसे काम कराना है। फीस के तौर पर 25000 रुपए भेज रहा हूं फोन पर अकाउंट का नंबर बताएं । प्रकाश ने कहा कि उनकी पत्नि फोन पे चलाती है । पत्नि का फोन पे नंबर बताओ उसके मैं 25,000 रूपये भेज रहा हूं।  पति से व्हाट्रसअप नंबर मांगा। पति द्वारा व्हाट्रस नंबर 9329386703 दे दिया तो उस अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा श्रीमती ममता खांडे के व्हाट्रसअप नंबर 9329386703 में अज्ञात व्हाट्रसअप नंबर 918473033729 से Haii शब्द लिखकर  व्हाट्रस पर 01 रूपये भेजा था तो 01 रूपये एकाउंट में दिखा रहा था उसके बाद 25,000 रूपये का QR Code Receive बाउचर भेजा लेकिन मां की ममता के एकाउंट में क्रेडिट नहीं हुई थी । परंतु व्हाट्रसअप में दिखा रहा था फोन के माध्यम से ममता ने उस अज्ञात व्यक्ति से कहां थी एकाउंट में 25,000 रूपये नहीं आया है । इस पर अज्ञात ने कहा कि आप अपने मोबाईल एकाउंट में जाइए, जैसा बोल रहा हू वैसा करते जाइए जो 25,000 रूपये फंसा हुआ वह आपके एकाउंट में आ जायेगा बोला, फिर फोन पे में जाकर देखा तो प्रवीण कुमार झा, रजत एवं सारिका के नाम फोन पे में शो कर रहा था। जिसमें 25,000 रूपये भी शो कर रहा था वह बोले कि जहां जहां 25,000 रूपये Show कर रहा है वहां आप क्लीक करते जाइए या इंटर करो और अपना पिन एंटर कीजिए बोला तो मैं 25,000 रूपये पर क्लीक या एंटर कर अपना पिन नंबर एंटर किया तो वह बोले कि नहीं हुआ तो फिर से एंटर करने बोला तो मैं पुनः 25,000 रूपये एमाउंट डालकर कर पिन एंटर करते गई। 25,000 रूपये का का 03 बार एंटर हुआ फिर वह 15,000 रूपयें, 9950 रूपये का एमाउंट डालने बोलने पर पुनः 15,000 व 9,950 रूपये का एमाउंट डालकर पिन एंटर किया । मोबाईल में फोन पे में शो हुआ कि करीबन 1,00,000 रूपये एक लाख रूपये कट गया । श्री ममता ने अज्ञात से कहा कि उनके अकाउंट से 1,00,000 रूपये कट गया है आप तो 25,000 रूपये भेज रहा हू बोले थे। थाने में जाकर  शिकायत करने की बात करने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि फौज में सर्विस करता हूं आप थाना में कम्पलेन करोगे तो  सर्विस चला जाएगा आपका पैसा 1,00,000 रूपये कम्प्यूटर में फंस गया है अगले 18.01.2022 का 03 से 04 बजे के बीच में एकाउंट में पैसा डाल दूंगा । डेढ़ माह बाद भी रुपए वापस नहीं होने पर ममता की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।