सेल्फी लेने के बहाने शिवनाथ नदी ओवरब्रिज से युवक ने लगा दी छलांग, कई घंटे मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव

सेल्फी लेने के बहाने शिवनाथ नदी ओवरब्रिज से युवक ने लगा दी छलांग, कई घंटे मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव


सेल्फी लेने के बहाने शिवनाथ नदी ओवरब्रिज से युवक ने लगा दी छलांग, कई घंटे मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव

दुर्ग 26 अगस्त । अंजोरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाथ नदी पर बने नए ब्रिज पर सेल्फी लेने रुके युवक ने आज सुबह 3:00 बजे के करीब नदी में  छलांग लगा दी। आज सुबह 7:30 बजे एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला गया।

अंजोरा चौकी प्रभारी देव शरण सिंह ने बताया कि माया नगर रूआबांधा निवासी युवक जी गोपी राम पिता जी त्रिनाथ राव 32 वर्ष अपने दो दोस्तों के साथ रूआबांधा भिलाई से देर रात्रि 12:30 बजे के करीब बाइक से खाना खाने के लिए निकले थे । तीनों ही दोस्तों ने राजनांदगांव स्थित हमारा ढाबा में खाना खाया। लौटते समय जी गोपी राव ने शिवनाथ नदी ओवर ब्रिज में पहुंचने पर सुबह 3:00 बजे के करीब अपने दोस्त दिनेश से सेल्फी लेने की इच्छा व्यक्त की और पुल की दीवार पर चढ गया और अपना मोबाइल दोस्त को थमा देने के बाद सीधा नदी में छलांग लगा दी।

सूचना मिलते ही अंजोरा पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी गई। इस पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम ने नदी पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। अंजोरा पुलिस ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम भी कर दिया गया है मृतक युवक पेशे से ड्राइवर था चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक के द्वारा नदी में छलांग किस कारण से लगाई गई है ज्ञात नहीं हो सका है।