नकली कीटनाशक दवाई बनाकर दुर्ग में खपत करने वाले आरोपी के खिलाफ कंपनी की रिपोर्ट पर से जुर्म दर्ज
दुर्ग 30 जुलाई । पायरेसी कन्ट्रोल सिस्टम प्रा.लि. कम्पनी नई दिल्ली के मैनेजर की रिपोर्ट पर से नकली कीटनाशक दवाई बनाकर बेचने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी क्षेत्रपाल पिता दिलीप सिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम नगला जोतू थाना गौणा जनपद अलीगढ (उ.प्र.) का निवासी है । पायरेसी कन्ट्रोल सिस्टम प्रा.लि. कम्पनी में फिल्ड आपरेशन मैनेजर है। कम्पनी का स्थायी पता 1402/52E मोलडबंद बदरपुर नई दिल्ली पिन नं. 110044 है। कम्पनी के द्वारा क्षेत्रपाल को वैधानिक कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया है। कम्पनी एफ.एम.सी. इंडिया प्राईवेट लिमिटेड बिल्डिंग नं. 09, 9वी फ्लोर गुरूग्राम पिन नं. 122002 है। जो कम्पनी के लिए खेती में डालने के लिए कीटनाशक, खाद व जिंक उत्पादन करता है व बेचता है। कम्पनी के द्वारा फटेरा नामक कीटनाशक दवाई का उत्पादन करता है, जिसका विधिवत रूप से ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत रजिट्रेशन कराया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन नं. 1528969 है। कम्पनी के द्वारा फटेरा नामक कीटनाशक दवाई को छत्तीसगढ राज्य में बेचने का परमिशन प्राप्त किया गया है। 28 जुलाई को जानकारी मिला कि जावेद गैरेज गंजपारा दुर्ग में फटेरा कीटनाशक दवाई का हुबहू नकली कीटनाशक दवाई बनाकर दुकानदारों को सप्लाई कर रहा है कि सूचना पर क्षेत्रपाल एवं अन्य स्टाफ जावेद गैरेज गंजपारा दुर्ग में पता किया जहां पर दो पेटी फटेरा कीटनाशक मिला जिसको चेक करने पर पाया कि उसका बैच नं. 1120VC0880 दर्ज है, जबकि कम्पनी द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट में बैंच नं. 0321VC0409 हैं। पतासाजी के दौरान जानकारी मिला कि नकली फटेरा कीटनाशक दवाई मे. परमेश्वरी ट्रेडर्स बस स्टैण्ड सिहावा जिला धमतरी से योगेश चाणक्य दुर्ग के पास वापस किया गया है। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारे कम्पनी के ट्रेड मार्क का इस्तेमाल कर नकली फटेरा कीटनाशक दवाई बनाकर खुले बाजार में बेचकर कम्पनी को अर्थिक क्षति पहुंचाया जा रहा है। रिपोर्ट पर से कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।