इंटरनेट पर उपलब्ध मार्कशीट के आधार पर सीबीएसई बोर्ड से 12वीं पास विद्यार्थी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कर सकेंगे आवेदन, मेरिट लिस्ट 1 अगस्त को जारी करने विश्वविद्यालय ने दिए महाविद्यालयों को निर्देश

इंटरनेट पर उपलब्ध मार्कशीट के आधार पर सीबीएसई बोर्ड से 12वीं पास विद्यार्थी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कर सकेंगे आवेदन, मेरिट लिस्ट 1 अगस्त को जारी करने विश्वविद्यालय ने दिए महाविद्यालयों को निर्देश


इंटरनेट पर उपलब्ध मार्कशीट के आधार पर सीबीएसई बोर्ड से 12वीं पास विद्यार्थी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कर सकेंगे आवेदन, मेरिट लिस्ट 1 अगस्त को जारी करने विश्वविद्यालय ने दिए महाविद्यालयों को निर्देश

दुर्ग 22 जुलाई हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश  जारी है। सीबीएसई 12 वीं कक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद इंटरनेट पर उपलब्ध मार्कशीट के आधार पर विद्यार्थी स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि सीबीएसई 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों की ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के पश्चात् प्रथम प्रवेश सूची 01 अगस्त को जारी करने के निर्देश महाविद्यालयों को प्रसारित किये जा रहे हैं। श्री कुलदीप ने बताया कि 12 वी कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवश्यक समस्त दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करें अन्यथा उन्हें प्रवेश में कठिनाई हो सकती है।

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के बीसीए, बीकाॅम, बीलिब तथा बीएससी अंतिम वर्ष के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इन विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने के तिथि के 10 दिवस के अंदर विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर आवेदन करना था। यह अवधि आज पूर्ण हो गई है। एम.काॅम. तथा एमएससी की प्रथम प्रवेश सूची 23 जुलाई को जारी करने की आषा है। प्रथम सूची में केवल 50 प्रतिशत स्थान भरे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके पश्चात् स्थान रिक्त होने पर महाविद्यालय द्वारा द्वितीय प्रवेश मेरिट सूची जारी की जायेगी। विद्यार्थी निरंतर महाविद्यालयों के सूचना पटल का अवलोकन करते रहे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा उप कुलसचिव. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 10 और परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये है। जिनमें एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर मनोविज्ञान में 100 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं। बीपीएड द्वितीय सेमेस्टर में 99 प्रतिशत बीपीएड चतुर सेमेस्टर में 97 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। बीएड द्वितीय सेमेस्टर में 99 प्रतिशत एम.ए. भूगोल चतुर्थ सेमेस्टर में 97 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन एवं एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर कम्प्यूटर साइंस में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। एमएससी द्वितीय सेमेस्टर कम्प्यूटर साइंस में 89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। तथा एमएससी द्वितीय सेमेस्टर माइक्रोबाॅयलाजी में 99 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। डाॅ. पटेल ने बताया कि अगामी सप्ताह में शेष बचे अधिकांश परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने का प्रयास विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है।