रोटरी क्लब भिलाई स्टील सिटी के नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

रोटरी क्लब भिलाई स्टील सिटी के नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ


रोटरी क्लब भिलाई स्टील सिटी के नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

भिलाई नगर 20 जुलाई । रोटेरियन डॉक्टर अखिलेश यादव एवं रोटेरियन राजीव गोपीनाथ ने रोटरी क्लब आफ भिलाई स्टील सिटी के अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी का पदभार संभाला। इंस्टॉलेशन सेरिमनी दिनांक 17 जुलाई को होटल सेंट्रल पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रोटेरियन शशांक रस्तोगी- डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट एवं गेस्ट ऑफ ऑनर रहे रोटेरियन विशाखा रस्तोगी- असिस्टेंट गवर्नर एवं रोटेरियन सीएस बाजवा -को चेयरमैन पीपी फॉर्म छत्तीसगढ़ । इस आयोजन में अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जैन जी एवं सेक्रेटरी बृजेश अग्रवाल जी और रोटेरियन मलय जैन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी इलेक्ट एवं रोटेरियन पीएस बिंद्रा -चार्टर प्रेसिडेंट रोटरी क्लब भिलाई स्टील प्रमुख रहे प्रमुख थे। मुख्य अतिथि के देखरेख में कोलर एक्सचेंज का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं नए अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर अखिलेश यादव द्वारा वर्ष 2021-22 सत्र के निदेशक मंडल को प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर अखिलेश यादव ने अपने भाषण में इस साल के थीम – “सर्व टू चेंज लाइफ” मैं योगदान सुनिश्चित किया। रोटेरियन राजीव गोपीनाथ ने इस सत्र में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं रोटरी प्रोजेक्ट्स कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन शशांक रस्तोगी -डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट ने रोटरी इंटरनेशनल के महत्व एवं कार्यों की जानकारी दी एवं क्लब के द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों की सराहना की गई। असिस्टेंट गवर्नर विशाखा रस्तोगी ने रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के इस साल के मोटो- “ईच वन ब्रिंग वन” का संकल्प दोहराया । रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी के सभी पदाधिकारियों ने कोविड-19 की इन विषम परिस्थितियों में भी अपना पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।