अब NDA की परीक्षा में हिस्सा ले सकती हैं लड़कियां, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
नई दिल्ली, 18 अगस्त। पांच सिंतबर को एनडीए की प्रवेश परीक्षा होने जा रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। सुप्रीम ने एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में लड़कियों की पढ़ाई को मंजूरी दे दी है लेकिन इसके दाखिले पर फैसला बाद में होगा। कोर्ट ने आज परीक्षा में शामिल होने पर सहमति जता दी है। लड़कियों को अब तक नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं थी।