यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार नो पार्किंग एवं विपरीत दिशा में वाहन चालान करने वाले 106 वाहन चालकों पर कार्यवाही

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार नो पार्किंग एवं विपरीत दिशा में वाहन चालान करने वाले 106 वाहन चालकों पर कार्यवाही


यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार नो पार्किंग एवं विपरीत दिशा में वाहन चालान करने वाले 106 वाहन चालकों पर कार्यवाही 

दुर्ग 23 जुलाई । यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आज दूसरे दिन भी निरंतर दुर्ग-भिलाई के मार्केट क्षेत्र ,सड़क एवं आम रास्तो में बाधा उत्पन्न करने वाले एवं नो पार्किग में खडी वाहनों के विरुद्व तथा नेशनल हाईवे में विपरीत दिशा से वाहन चालान करने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही किया जा रहा है जिसमें 2 दिन में 106 वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार यातायात पेट्रोलिंग वाहन के द्वारा लगातार कार्यवाही के साथ-साथ दुर्ग में इंदिरा मार्केट, समृद्धि बाजार, भिलाई में आकाश गंगा मार्केट , जवाहर मार्केट , सिविक सेंटर, सुपेला मार्केट में लाउड स्पीकर के माध्यम से रोड के किनारे खडे वाहन चालको को समझाईस दिया जा रहा है कि वे अपने वाहन को निर्धारित पार्किग स्थान पर ही खडा करें। सड़क में वाहन खड़ा ना करे। ऐसे ही पॉवर हाउस चौक , चंद्रा मौर्या चौक तथा सुपेला चौक में विपरीत दिशा वाहन चालकों को समझाईस दिया जा रहा है की विपरीत दिशा से वाहन ना चलाये । यह सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण है । यह कार्यवाही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आगे निरंतर जारी रहेगा।

अपीलः- यातायात पुलिस दुर्ग शहर के वाहन चालको  से अपील करती है कि अभी वर्तमान में नेशनल हाईवे पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है जिससे सड़क की चौडाई कम होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और इसी प्रकार सड़क में  वाहन खड़ा करने से भी गभीर सड़क दुर्घटना होने के कारण होते है अतः सड़क में वाहन खड़ा ना करे।