नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को 1 वर्ष बाद मोहन नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग 19 जुलाई । मोहन नगर पुलिस के द्वारा एक वर्ष पुराने बलात्कार के मामले का आरोपी को आज गिरफतार किया गया। आरोपी ने नाबालिग पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करता रहा। बलात्कार के आरोपी जयदेव सोनी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि 13 मार्च 2020 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक साली 12 मार्च 2020 के सुबह 8.45 बजे बिना बताये घर से कही चली गई है। गुम इंसान पर से अपराध क्रमांक 106/2020धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी एवं पीडिता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि विवेचना दौरान प्रकरण के पीडिता को 18 जुलाई 2021 को बरामद किया गया। पीडिता का कथन लिया गया जो आरोपी जयदेव सोनी पिता गोरख लाल सोनी उम्र 26 साल साकिन तितुरडीह नयापारा थाना मोहन नगर द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया और शारीरिक शोषण करता रहा इस प्रकरण में धारा 366,376 भादवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडी गई। प्रकरण के आरोपी जयदेव सोनी को आज गिरफतार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है । उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के उप निरीक्षक उमा ठाकुर,आरक्षक अलाउद्दीन शेख एवं नरेन्द्र सहारे की सराहनीय भूमिका रही।