आलाकमान के बुलावे पर आनन फानन दिल्ली निकले मंत्री रूद्र गुरू, चर्चा का बाजार गर्म

आलाकमान के बुलावे पर आनन फानन दिल्ली निकले मंत्री रूद्र गुरू, चर्चा का बाजार गर्म


आलाकमान के बुलावे पर आनन फानन दिल्ली निकले मंत्री रूद्र गुरू, चर्चा का बाजार गर्म

भिलाई नगर, 27 अगस्त। दिल्ली में प्रदेश में कैप्टनशिप बदलाव के रण में अचानक दिल्ली से प्रदेश सरकार में मंत्री रूद्र गुरू को आलाकमान बैठक में तलब किया गया है। आनन फानन मंत्री रूद्र गुरू रायपुर से शाम 6ः30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली निकल गए हैं। अचानक बुलावा आने से भिलाई रायपुर कांग्रेस में जमकर चर्चा शुरू हो गई है।