सातवी अखिल भारतीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अंतर खण्डीय हैण्डबाल प्रतियोगिता-2021 का चैंपियन बना मध्य सेक्टर

सातवी अखिल भारतीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अंतर खण्डीय हैण्डबाल प्रतियोगिता-2021 का चैंपियन बना मध्य सेक्टर


सातवी अखिल भारतीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अंतर खण्डीय हैण्डबाल प्रतियोगिता-2021 का चैंपियन बना मध्य सेक्टर

भिलाई नगर 6 दिसंबर । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीएसपी भिलाई  द्वारा सातवी अखिल भारतीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अंतर खण्डीय हैण्डबाल प्रतियोगिता-2021 का समापन समारोह हैण्डबॉल ग्राउंड सेक्टर-4 में  हिमांशु पाण्डेय, उपमहानिरीक्षक केऔसुब इकाई बीएसपी भिलाई की उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सजंय प्रकाश आईजी केऔसुब मध्य खण्ड भिलाई द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 3 से 6 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के दौरान केऔसुब के 07 विभिन्न खण्ड स्तर की टीम से कुल 70 खिलाडियों ने भाग लिया। समापन अवसर पर हैण्डबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया। जिसका उपस्थित सभी खेल प्रेमियों ने आनन्द उठाया एवं मध्य सेक्टर हैण्डबॉल की टीम ने प्रथम स्थान एवं पूर्वी सेक्टर की हैण्डबॉल टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

हैण्डबॉल खेल विश्व में सबसे तेज रफ्तार से खेलने वाले खेलों में से एक है। उक्त कार्यकम में उप महानिरीक्षक केऔसुब इकाई बीएसपी भिलाई हिमांशु पाण्डेय एवं मुख्य अतिथि सजंय प्रकाश आईजी केऔसुब मध्य खण्ड भिलाई एवं भिलाई में स्थित अन्य केऔसुब इकाईयों के अधिकारीगण,खिलाडियों एवं समारोह समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया। संजय प्रकाश महानिरीक्षक, एवं हिमांशु पाण्डेय, उप महानिरीक्षक केऔसुब इकाई बीएसपी मिलाई ने सभी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए उनका मनोबल बढाया एवं उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की।आगे यह भी बताया कि ऐसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे बल कार्मिकों को अपने प्रतिभा उजागर करने का सुनहरा अवसर मिलता है तथा वे शाररिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते है।

 जी. एस. आर. राजू, डीआईजी आरटीसी भिलाई के अतिरिक्त मध्य खण्ड/बीएसपी/आरटीसी मिलाई के केऔसुब के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यकम को सुगमता से चलाने के लिए ईकाई के राजपत्रित अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य रैंकों  का योगदान सराहनीय रहा।