लोकसभा निर्वाचन 2024 : राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर सीटों के लिए छत्तीसगढ़ में 35 फ़ीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

लोकसभा निर्वाचन 2024 : राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर सीटों के लिए छत्तीसगढ़ में 35 फ़ीसदी से ज्यादा हुआ मतदान


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क, 26 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल मिलाकर 35 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा कांकेर में 39.38 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान के प्रति जागरूक मतदाताओं के द्वारा अपने जरूरी आवश्यक कार्यों को छोड़कर पहले मतदान किया गया है। विवाह के तुरंत पश्चात वर वधु के द्वारा भी मतदान किए जाने की खबर है। बुजुर्गों के द्वारा भी बड़ी संख्या में मतदान किया गया है।


लोकसभा चुनाव में कांकेर में सुबह 11 बजे तक 39.38 फीसदी वोट डल चुके थे। महासमुंद में 34.43 और राजनांदगांव में 32.99 फीसदी मतदान हुआ है।

राजनांदगांव लोकसभा के मोहला-मानपुर में सुबह 11 बजे तक 42 फीसदी मतदान हो चुका था।
खैरागढ़ में 37.81, डोंगरगढ़ में 29.96, डोंगरगांव में 34.76, पंडरिया में 28.35, और राजनांदगांव में 30.53 फीसदी पोलिंग हो चुकी थी।

कांकेर लोकसभा के सिहावा में 43.35, संजारी- बालोद में 35.95, भानुप्रतापपुर में 36.70, डौंडी लोहारा में 39.14, गुंडरदेही में 37.32, और कांकेर में 43 फीसदी मतदान हुआ था।