लो भाई आ गई….‼️ऑयल इंडिया में 10वीं पास 35 वर्ष तक के लोगों के लिए नौकरी 🟪 22 दिन के भीतर कर लें आनलाईन आवेदन 🟪 45 हजार महीने कमाएं

<em>लो भाई आ गई….‼️ऑयल इंडिया में 10वीं पास 35 वर्ष तक के लोगों के लिए नौकरी 🟪 22 दिन के भीतर कर लें आनलाईन आवेदन 🟪 45 हजार महीने कमाएं</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 3 अप्रैल। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3, ग्रेड 5 और ग्रेड 7 के 187 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसमें शामिल होने के लिए 18 से 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार ऑयल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेब साइट oil-india.com पर जाकर 25 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस भर्ती अभियान के जरिये ऑयल इंडिया लिमिटेड में 187 पद पर भर्ती होगी, जिनमें ग्रेड 3 के 134 पद, ग्रेड 5 के 43 पद और ग्रेड 7 के 10 पद शामिल हैं। उम्मीदवारों के सिलेक्शन प्रोसेस में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है। इसमें योग्यता अंक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व्यक्तियों के लिए बेंचमार्क विकलांग (जहां भी आरक्षण लागू है) के लिए न्यूनतम 40% अंक और अन्य के लिए न्यूनतम 50% अंक होंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट में निगेटिव मार्किंग
बेसिस पर सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 26 हजार 600 रुपए से लेकर 1 लाख 45 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जा सकते हैं। इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें। नए अपडेट पर क्लिक करें। आगे अधिसूचना के लिए लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक सभी जानकारी भरें और सबमिट दबाएं। भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें।