शराब तस्कर की बहन ने महिला उप निरीक्षक व टीम के साथ की धक्का-मुक्की, किया बल प्रयोग, महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध,

शराब तस्कर की बहन ने महिला उप निरीक्षक व टीम के साथ की धक्का-मुक्की, किया बल प्रयोग, महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध,


शराब तस्कर की बहन ने महिला उप निरीक्षक व टीम के साथ की धक्का-मुक्की, किया बल प्रयोग, महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध, 

भिलाई नगर 21 अगस्त। सेक्टर 2 में कल शराब तस्कर के खिलाफ कार्यवाही करने पर आरोपी की बहन के द्वारा आबकारी उपनिरीक्षक एवं टीम के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया रिपोर्ट पर से भट्टी पुलिस द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

भट्टी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी स्वाती चौरसिया आबकारी उप निरीक्षक के पद पर जिला दुर्ग वृत्त भिलाई क्र 1 मैं कार्यरत है । कल  शुष्क दिवस को सूचना के आधार पर डी वैलांकिनी कुमार पिता डी लक्ष्मण उम्र 19 साल जाती तेलगू क्रिश्चियन साकिन सेक्टर 2 सडक नं 15-बी, ब्लाक नं 10 रूम नं 4 के घर की तलाशी ली गई । तलाशी दौरान समय दोपहर लगभग 2:30  बजे 10 पेटी गोवा स्पेशल व्हीस्की विदेशी मदिरा मध्य प्रदेश निर्मित कुल 480 नग पौव्वा कुल 86.400 बल्क लीटर बरामद कर उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2),59क, 36 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आरोपी की ममेरी बहन डी राजी पिता डी विजय कुमार ने आबकारी उप निरीक्षक एवं टीम के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए, धक्का मुक्की, बल पूर्वक हमला किया, पूरे कार्यवाही में जोर-जोर से चिल्लाकर भीड इकठ्ठा कर टीम को भयभीत करने की कोशीश की इस प्रकार से उक्त महिला ने शासकीय कार्य में बलपूर्वक बाधा उत्पन्न किया। आपकारी उप निरीक्षक की रिपोर्ट पर से भर्ती पुलिस के द्वारा आरोपी महिला बिरादरी के खिलाफ भादवि की धारा 186, 294, 353 के तहत कार्यवाही करते हुए विवेचना में लिया है।