शराब घोटाला : धनशोधन मामले में सेवानिवृत आईएएस को भेजा गया जेल, आज होंगे पेश, ED करेगी रिमांड की पेशकश

शराब घोटाला : धनशोधन मामले में सेवानिवृत आईएएस को भेजा गया जेल, आज होंगे पेश, ED करेगी  रिमांड की पेशकश


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 22 अप्रैल । शराब घोटाले मामले में राजधानी रायपुर के विशेष न्यायाधीश ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को एक दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। सोमवार को पुनः न्यायालय में पेश किया जाएगा । और ED की टीम की रिमांड की पेशकश करेगी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)। ने राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी अनिल टुटेजा को कल गिरफ्तार किया गया था है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
संघीय एजेंसी ने 2003 बैच के अधिकारी को शनिवार को रायपुर स्थित आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू)/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के कार्यालय से हिरासत में लिया था, जहां वह और उनके बेटे यश टुटेजा इसी मामले में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।

सूत्रों ने बताया कि आईएएस अधिकारी को बाद में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया गया और उन्हें रिमांड पर लेने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना है। अनिल टुटेजा पिछले साल प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे।
उच्चतम न्यायालय ने आयकर विभाग की शिकायत पर आधारित ईडी की प्राथमिकी को हाल में रद्द कर दिया था जिसके बाद संघीय एजेंसी ने कथित शराब घोटाला मामले में धनशोधन का एक नया मामला दर्ज किया था।
एजेंसी ने मामले में अपनी जांच का विवरण राज्य ईओडब्ल्यू/एसीबी के साथ साझा किया और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया तथा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ईडी ने उस शिकायत का संज्ञान लेते हुए धनशोधन का एक नया मामला दर्ज किया।

प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में बेची गई शराब की “हर” बोतल से “अवैध” धन एकत्र किया गया था और रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर के नेतृत्व वाले शराब सिंडिकेट द्वारा कमाए गए 2,000 करोड़ रुपये के धनशोधन तथा “अप्रत्याशित” भ्रष्टाचार के सबूत मिले हैं।