शराब घोटाला : पप्पू ढिल्लन ईओडब्ल्यू/एसीबी की हिरासत में 2 मई तक, त्रिपाठी भेजे गए जेल

शराब घोटाला : पप्पू ढिल्लन ईओडब्ल्यू/एसीबी की हिरासत में 2 मई तक, त्रिपाठी भेजे गए जेल


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 26 अप्रैल । करीब 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में एपी त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन को रायपुर कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया। कोर्ट ने 2 मई तक ढिल्लन की रिमांड ईओडब्ल्यू/एसीबी को सौंप दी है। वहीं एपी त्रिपाठी 9 मई तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं। त्रिपाठी आबाकारी विभाग में विशेष सचिव रह चुके हैं। दुर्ग भिलाई के शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को कोच्चि से गिरफ्तार किया गया था जिसे कल कोर्ट में पेश किया गया। विगत दिनों एसीबी ने पप्पू ढिल्लन के नेहरू नगर स्थित घर पर छापा मारा था परंतु इस दौरान पप्पू ढिल्लन घर पर नहीं मिला था। पप्पू ढिल्लन को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है।