श्री हरि ओम बाबा गौशाला में लायंस क्लब भिलाई ग्रेट ने गोवंश के लिए किया आहार दान , कर्मचारियों को भेंट किए छाते
भिलाईनगर 29 अगस्त। लायंस क्लब भिलाई ग्रेट द्वारा सेवपथ पर सदैव गतिमान रहने की शपथ को कार्य रूप में परिणित करते हुए, श्री हरिओम बाबा गौशाला ग्राम जरवाय में गौसेवा हेतु 11000/- की राशि एवं गोवंश के लिए आहार प्रदान किया गया, साथ ही मानव सेवा ही माधव सेवा है को अंगीकार करते हुए, गौशाला में व्यवस्था में कार्यरत कर्मचारियों को छाते वितरित किये गए तथा पर्यावरण को सहेजने हेतु लिए गए संकल्प के अन्तर्गत 50 छायादार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही समय समय पर आवश्यकता के आधार पर सेवा करने का आश्वासन भी दिया गया।
इस अवसर पर क्लब की चार्टर अध्यक्ष लायन अनिता अग्रवाल, ला. डॉक्टर अल्का सरदेशपाण्डे, सचिव ला. बबिता अग्रवाल, ला. सरोज अग्रवाल, ला.भारती अग्रवाल, ला. ऊषा अग्रवाल, ला. मंजू शर्मा, ला. प्रभा पटेल, ला. बबिता सोनी, ला. अनिता गुप्ता, ला. सुनीता बल्लेवार, ला. अर्चना गुप्ता, ला. श्रुति सिंघल, ला. वंदना सिंघल आदि सदस्य उपस्थित थे।