*आडम्बर एवं पाश्चात्य संस्कृति के वशीभूत होकर हम अपनी संस्कृति ना भूलें – हनुमान प्रसाद, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रांतीय बैठक संपन्न*

*आडम्बर एवं पाश्चात्य संस्कृति के वशीभूत होकर हम अपनी संस्कृति ना भूलें – हनुमान प्रसाद,  अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रांतीय बैठक संपन्न*


आडम्बर एवं पाश्चात्य संस्कृति के वशीभूत होकर हम अपनी संस्कृति ना भूलें – हनुमान प्रसाद,

अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रांतीय बैठक संपन्न

भिलाई नगर 22 दिसंबर । अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रान्त की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रायपुर में होटल सरोवर पोर्टिको में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल ने की।

कार्यक्रम में प्रान्तीय महिला इकाई के विशेष आग्रह पर अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री  परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री आनन्द बेरीवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष बिसन गोयल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल जैन, प्रदेश उपमहामंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष  प्रमोद जैन, प्रदेश युवा महामंत्री राकेश अग्रवाल, महिला राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती मीरा अग्रवाल, प्रदेश संरक्षिका श्रीमती विमला अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए।

बैठक का शुभारंभ माँ लक्ष्मी, भारतमाता एवं महाराजा अग्रसेन के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।  महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का, सभी महिला प्रदेश पदाधिकारियों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। स्वागत गीत वर्षा अग्रवाल एवं विजेयता अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।

महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला इकाईयों द्वारा संचालित स्थायी और अस्थायी सेवा गतिविधियों की जानकारी दी।  परमानेन्ट प्रोजेक्ट के तहत “खुशियों की सौगात, मायरा एवं बालिका शिक्षा” जैसी गतिविधियां निरन्तर चलते रहने के बारे में बताया। प्रदेश में महिला संगठन की स्थिति के बारे में बताया तथा उसे और मजबूती प्रदान करने की बात कही।

सचिवीय प्रतिवेदन प्रदेश महामंत्री भारती अग्रवाल ने प्रस्तुत किया, जिसमे पिछले चार महीनों के सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया गया।

अग्रवाल समाज की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक सामाजिक प्रस्ताव लाया गया, जिसे प्रदेश उपाध्यक्ष आभा सिंघानिया द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसका समर्थन तिल्दा अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने किया। प्रस्ताव पर चर्चा हेतु 15 मिनट का ओपन सत्र रखा गया जिसमें सदस्यों ने खुलकर अपनी बात रखी। उनके सुझाव को प्रस्ताव में शामिल करते हुए सर्वसम्मति से सामाजिक प्रस्ताव सदन में पारित हुआ।

अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने महिला सम्मेलन के कार्यों की सराहना करते हुए प्रदेश इकाई की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की सदस्यता वृध्दि करने की बात कही। उन्होंने भगवान अग्रसेन जी के सिद्धांतों को स्वयं अपनाने एवं घर घर पहुंचाने हेतु अग्र भागवत पढ़ने एवं उसका आयोजन करने हेतु सदन को प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने  अपने उद्बोधन में सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए अग्रोहा शक्तिपीठ में बन रहे माँ आद्यलक्ष्मी के विशाल मंदिर के बारे में बताया तथा सभी को उसमे सहयोग करने की अपील की।

विशेष अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा यद्यपि हमारा समाज अन्य समाजों में अग्रणी है परंतु कुछ विसंगतियों ने भी हमें घेर रखा है। दिखावे, आडम्बर एवं पाश्चात्य संस्कृति के वशीभूत होकर हम अपनी संस्कृति एवं अपने सामाजिक मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। हमें इस पर गहन चिंतन करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में रायपुर शाखा द्वारा महालक्ष्मी वरदान दिवस पर एवं थान खमरिया शाखा द्वारा प्रेम पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दी गई। अंत मे सभी प्रतिभागियों के मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन रायपुर इकाई अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।