मोहर्रम की तैयारी के दौरान युवकों में विवाद के बाद चाकूबाजी, एक की मौत

मोहर्रम की तैयारी के दौरान युवकों में विवाद के बाद चाकूबाजी, एक की मौत


मोहर्रम की तैयारी के दौरान युवकों में विवाद के बाद चाकूबाजी, एक की मौत

राजनांदगांव, 17 अगस्त। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मठपारा में चाकूबाजी की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी। चाकूबाजी के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मामूली विवाद के चलते पांच युवकों ने प्रवीण यादव नाम के युवक की धारदार चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से एक नाबालिग है। बताया जा रहा है कि मोहर्रम को लेकर मन्नत मांग कर मन्नत पूरी होने के बाद शेर बनकर नृत्य किया जाता है। इस दौरान मठपारा में युवक शेर बनकर नृत्य कर रहे थे। इस बीच प्रवीण का विवाद आरोपी से हुआ। आरोपी ने अपने दोस्तों को फोन करके वहां बुलाया और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी के दोस्तों ने और आरोपी ने धारदार हथियार निकाल कर प्रवीण पर लगातार हमले किए, जिससे प्रवीण के शरीर में कई गम्भीर चोटे आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रवीण को जिला अस्पताल पहुंचाया और उपचार के दौरान प्रवीण की मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू हुई, पुलिस ने पांचों आरोपियों को सुबह गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिए।

राजनांदगांव की एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि घटना के बाद पहले घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की गई। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी युवक 20 से 25 वर्ष के हैं और एक युवक नाबालिग भी इस वारदात में शामिल है। जो मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या का आरोप दर्ज कर, आरोपियों को गिरफ्तार किया।