असंगठित कामगार कांग्रेस के जामुल ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित
भिलाई नगर 22 जुलाई । छतीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व अहिवारा विधायक गुरु रूद्रकुमार गुरु के अनुशंसा पर एवं असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय , ग्रामीण अध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह के सहमति से जामुल ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मन यादव के द्वारा कार्यकरिणी का गठन किया गया, जिसमें ब्लॉक उपाध्यक्ष मे – आनंद भंडारकर, पवन नायक, आनंद भारती, दीपक यदु ,नेतराम वर्मा , ढाल सिंह ठाकुर, गोपी यादव. कोषाध्यक्ष डॉ केशव साहू . महामंत्री -कलीराम ध्रुव ,कमलेश साहू ,पी वेंकट राव बैरागी, बबीता राकेश, मुकेश शर्मा ,रामसिंह मिर्जा , डॉ टुमनलाल साहू सचिव – हरीश चन्द्र यादव, नंदकुमार बर्मन, ललित उमरे ,हितेन्द्र साहू, देवनाथ यादव ,दिनेश गायक सहसचिव अश्वनी यादव, मानस पटेल, मनोज गुप्ता, घनश्याम शर्मा ,नरसिंह वर्मा, सुन्दर देशलहरे, रामजी पटेल मीडिया प्रभारी-रमेश वर्मा ,उमेश चौधरी, सुरेंद्र यादव ,बल्लू दाऊ (अजय ) कार्य सदस्य -राजेन्द्र गोस्वामी, सुरेन्द्र कौशल, चंदूलाल दिवाकर, धनीराम देवांगन, पवन पटेल, पोषण निर्मलकर ,बलराम यादव, धनेश्वर यादव, जिसमे सभी लोगो ने माननीय मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया एवं संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया,श्रमिक हित मे सदैव कार्य करने के लिए संकल्प लिया साथ ही जिला अध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह का आभार व्यक्त किया।