जय मां शारदा ट्रेडर्स बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर से 620 बोरी सीमेंट को खरीद कर नहीं किया भुगतान, रिपोर्ट पर मामला दर्ज

जय मां शारदा ट्रेडर्स बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर से 620 बोरी सीमेंट को खरीद कर नहीं किया भुगतान, रिपोर्ट पर मामला दर्ज


जय मां शारदा ट्रेडर्स बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर से 620 बोरी सीमेंट को खरीद कर नहीं किया भुगतान, रिपोर्ट पर मामला दर्ज

भिलाई नगर 28 जुलाई। बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर जय मां शारदा ट्रेडर्स से बोलबम प्रॉपर्टी डीलिंग का कथित संचालक बताकर 620 बोरी सीमेंट खरीद कर भुगतान नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है कल शाम 7:00 बजे के करीब रिपोर्ट पर से सुपेला पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दिलीप केशरवानी पिता प्रमोद केशरवानी उम्र 34 साल वार्ड क्रमांक 5 मकान नं 1728 पंप हाउस के पास गौतम नगर सुपेला निवासरत है । लक्ष्मी मार्केट मे जय मां शारदा ट्रेडर्स के नाम से बिल्डिंग मटेरियल के नाम से फर्म है। 23 जुलाई को शाम करीब 04/22 बजे दिलीप केशरवानी के मोबाइल नंबर 7000700366 पर मोबाइल नंबर 9425792664 से फोन आया जो अपना नाम अजय पाण्डेय कोहका बोल बम प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाला बताया। 1000 बोरी एसीसी सीमेंट या कान्क्रीट सीमेंट चाहिये । तब दिलीप ने कहा  620 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट उपलब्ध् है तो उक्त मोबाइल 9425792664 के धारक के द्धारा 120 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट जलेबी चौक आदित्य मिश्रा के साईड पर थाना छावनी क्षेत्र, 200 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट कैलाश नगर पाण्डेय ट्रेडर्स थाना जामुल रोड के यहां एवं 200 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट एमजे कालेज के पास दुर्गा नगर डक्टर देशमुख के मकान साईड पर, 100 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट अवधपुरी रिसाली नेतराम की साईड पर, खाली करवा देना इस पर दिलीप ने एसीसी सीमेंट कंपनी जामुल के वेयरहाउस से एसीसी सुरक्षा कंपनी का 640 बोरी सीमेंट  ट्रक क्रमांक CG 04 JB 9816 के माध्यम से मंगाया। जिसमें से 20 बोरी सीमेंट मैने अपनी दुकान मे उतरवाया 620 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट को उक्त चारों जगह मे 24 एवं 25 जुलाई को भिजवा दी।  इसके बाद दिलीप ने 25 जुलाई को अजय पाण्डेय मोबाइल  9425792664  धारक से बेचे गये सीमेंट की रकम लेने के लिये फोन किया तो वह बोला कि दिनांक 26 जुलाई को बैंक टाईम में दोपहर 03/00 बजे तक कोहका अवंती बाई चौक आफिस मे आकर ले लेना । दूसरे दिन कोहका चौक बोल बम प्रापर्टी के मालिक अजय पाण्डेय से मिला तो अजय पाण्डेय ने बताया कि कोई भी फोन नहीं किया गया है तत्काल दिलीप ने मोबाइल नंबर 9425792664 के धारक कथित अजय पाण्डेय को पुन फोन लगाया तो उसका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर एवं कभी बंद बताने लगा। तब दिलीप को एहसास हुआ कि  बहुत बडी ठगी का शिकार हो गया है । फिर दिलीप ने जहां जहां  सीमेंट खाली करवाया गया था वहां जाने पर कैलाश नगर आदित्य मिश्रा  ने बताया कि अजय पाण्डेय नामक व्यक्ति से 320 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट, जिसमें जलेबी चौक 120 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट और पाण्डेय ट्रेडर्स 200 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट अपने यहां खाली कराया हूं जिसका पेमेंट  अजय पाण्डेय को उसके पे-टीएम में 30,000 रुपए कर चुका हूं।  बाकी 30,000 रूपये ए.पी चंद्रशेखर नामक व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर 9329877047 के माध्यम से अजय पाण्डेय दे दिया हूं । रिसाली एन.आर.साहू एवं डक्टर देखमुख के यहां दुर्गा निधि अजय पांडे को भुगतान कर देने की बात कही इस प्रकार से दिलीप केशरवानी के साथ कथित अजय पांडे के द्वारा 620 बोरी सीमेंट खरीद कर कुल  रकम 1,86,000 रूप्ये का भुगतान नहीं कर के ठगी की गई है। कथित अजय पांडे के खिलाफ भादवि की धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।