नशे के आदि बेटे ने जिंदा जलाया मां को, अंतिम संस्कार में पति ने दी मुखाग्नि, आरोपी पुलिस हिरासत में, नंदिनी थाना क्षेत्र की घटना

नशे के आदि बेटे ने जिंदा जलाया मां को, अंतिम संस्कार में पति ने दी मुखाग्नि, आरोपी पुलिस हिरासत में, नंदिनी थाना क्षेत्र की घटना


नशे के आदि बेटे ने जिंदा जलाया मां को, अंतिम संस्कार में पति ने दी मुखाग्नि, आरोपी पुलिस हिरासत में, नंदिनी थाना क्षेत्र की घटना

दुर्ग 20 जुलाई । थाना नंदिनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ननकठठी में कल दोपहर को नशे के आदि कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया। इलाज के दौरान आज सुबह जिला अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया । आज किए गए अंतिम संस्कार में महिला को  मुखाग्नि पति द्वारा दी गई।

नंदिनी थाना के प्रभारी लक्ष्मण कमेटी ने बताया कि श्रीमती मधुलता वर्मा के आग से जलकर जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती होने की सूचना पर तस्दीक के लिये सहायक उपनिरीक्षक रोशन बघेल को जिला अस्पताल दुर्ग रवाना किया गया था।  न्यायिक दंडाधिकारी  दुर्ग के द्वारा  मरणासन स्थिति में दिए गए बयान में बताया कि श्रीमती मधुलता वर्मा पति कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम ननकठठी वार्ड क्रमांक 17 थाना नंदिनी नगर  उनका बड़ा बेटा सूर्यकांत वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 27 वर्ष घर पर मौजूद था। सूर्यकांत वर्मा की पत्नी विगत 5 वर्ष पूर्व से घर छोड़कर अपने मायके चली गई है तथा वह विगत 1 वर्ष से काम पर भी नहीं जाता है। इसी मानसिक तनाव के चलते सूर्यकांत नशे की गोली खाने का आदी हो गया है। दोपहर करीबन 01.30 बजे  सूर्यकांत नशे की गोली खा रहा था। जिसे मधु लता वर्मा ने नशा की गोली खाने से मना किया। इस पर सूर्यकांत अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा। इसके बाद अपनी मां को  जिंदा जला कर जान से मारने की नियत से घर के अंदर रखे मिट्टी तेल से भरा डिब्बा लाकर मधु लता वर्मा के शरीर के ऊपर मिट्टी तेल डालकर माचिस की तीली से आग लगाकर जला दिया । जिससे मधु लता वर्मा पूरी तरह से आग में झुलस गई ।  पूरा शरीर आग में जल गया है घटना को  बेटी कुमारी रेणुका वर्मा मैं देखा है देर रात को 9:30 बजे रिपोर्ट पर से नंदनी पुलिस के द्वारा आरोपी सूर्यकांत वर्मा के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/21 भादवि की धारा 307 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है । आज सुबह जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज के दौरान श्रीमती मधु लता वर्मा मौत हो गई । पुलिस द्वारा पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया था । महिला का आज अंतिम संस्कार भी कर दिया गया अंतिम संस्कार में महिला के पति के द्वारा मुखाग्नि दी गई।